Garuda Puran: रूपए-पैसे से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती है महंगी, बना देती हैं राजा को भी रंक

 
Garuda Puran: रूपए-पैसे से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती है महंगी, बना देती हैं राजा को भी रंक

Gardua Puran: भगवान विष्णु के लोकप्रिय ग्रंथ गरुड़ पुराण में व्यक्ति के जीवन और मृत्यु से जुड़े अनेक रहस्यों को उजागर किया गया है. यही कारण है कि हिंदू धर्म में इस पुराण में बताई गई बातों को काफी वरीयता दी जाती है.

गरुड़ पुराण में व्यक्ति के जीवन को सही तरीके से व्यतीत करने को लेकर कई सारे नियमों के बारे में बताया गया है, जिनमें से कुछ एक नियम व्यक्ति की आर्थिक जीवन से भी जुड़े होते हैं.

गरुड़ पुराण के मुताबिक यदि आप अपने जीवन में धन की कमी से नहीं जुड़ना चाहते हैं, तो आपको धन से जुड़ी कुछ एक बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए.

Garuda Puran: रूपए-पैसे से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती है महंगी, बना देती हैं राजा को भी रंक
Image credit:- thevocalnewshindi

इस पुराण के मुताबिक यदि आप अपने रुपए पैसे का समय सही तरीके से और सही जगह करते हैं, आपको जीवन में कभी भी आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.

WhatsApp Group Join Now

इसके विपरीत यदि आप अपने जीवन में रुपए पैसे का इस्तेमाल करते समय कुछ एक बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, आपको जीवन में कंगाली का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं…

गरुड़ पुराण में लिखे धन से जुड़े नियमों के बारे में

जिस व्यक्ति का धन कभी भी किसी गरीब की सहायता करने में ना लगा हो, जिस व्यक्ति ने अपने धन का कभी दान ना किया हो, ऐसे व्यक्ति का धन शीघ्र नष्ट हो जाता है, और उसको कभी भी ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता. जिस कारण माता लक्ष्मी उसे हमेशा के लिए रूठ जाती हैं और जल्द ही उसको जीवन में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Garuda Puran: रूपए-पैसे से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती है महंगी, बना देती हैं राजा को भी रंक
Image credit:- thevocalnewshindi

ऐसा धन जो व्यक्ति को उसके परिवारिक जीवन में सुख सुविधाओं का लाभ प्रदान नहीं कर सके, ऐसा धन भी किसी काम का नहीं है और वह धन व्यर्थ हो जाता है. जिस धन के बदले में व्यक्ति को अपने परिवारिक सुखों की प्राप्ति ना हो, ऐसा धन व्यक्ति के जीवन में किसी काम नहीं आता और अंततः उसका नाश हो जाता है.

ये भी पढ़ें:- अगर आपके भी हाथ में नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स

जिस धन से किसी भी महिला के आत्मसम्मान की रक्षा ना हो सके, ऐसा धन किसी काम का नहीं होता. जिस घर में महिलाओं को धन से अधिक महत्व दिया जाता है और सदैव उनका अपमान किया जाता है ऐसे घरों में देवी लक्ष्मी का निवास नहीं होता.

Tags

Share this story