Money vastu tips: अगर आपके भी हाथ में नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स

 
Money vastu tips: अगर आपके भी हाथ में नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स

Money vastu tips: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म का काफी प्राचीन ग्रंथ है. जिसमें व्यक्ति के जीवन और मृत्यु से जुड़े अनेक रहस्यों को बताया गया है. इतना ही नहीं, गरुड़ पुराण में व्यक्ति की उन आदतों के बारे में भी बताया गया है,

जोकि उसकी आर्थिक परेशानियों का कारण बनती हैं, साथ ही उसे अपनी इन आदतों की वजह से कई बार आर्थिक हानियां भी झेलनी पड़ती है,

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको गरुड़ पुराण में लिखी उन बातों के बारे में बताने वाले हैं, जोकि आपको जीवन में धन की हानि कराती हैं. तो चलिए जानते हैं….

Money vastu tips: अगर आपके भी हाथ में नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स
Image credit:- thevocalnewshindi

उन बातों के बारे में, जो कराती हैं धन का नुकसान

जिन लोगों अपनी धनसंपदा पर अहंकार होता है, ऐसे लोगों के जीवन में कभी भी माता लक्ष्मी अपनी कृपा नहीं बरसाती. इतना ही नहीं ऐसे व्यक्ति के पास कुछ समय के बाद धनसंपदा भी नहीं रहती हैं.

WhatsApp Group Join Now

जो लोग अपने घर में सबसे पहले अन्न का भोग भगवान को नहीं लगाते. ऐसे लोगों पर भी देवी लक्ष्मी कभी मेहरबान नहीं होती और हमेशा धन का नुकसान कराती हैं.

Money vastu tips: अगर आपके भी हाथ में नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं वास्तु के ये आसान टिप्स
Image Credit:- thevocalnewshindi

जो लोग अपने घर में रखे धार्मिक ग्रंथों का सम्मान नहीं करते, या फिर नियमित रूप से उनका पाठ नहीं करते, ऐसे लोगों पर भी देवी लक्ष्मी अपनी कृपा नहीं बरसाती हैं, और हमेशा रूठ कर उनके घर से चली जाती हैं.

ऐसे में यदि आपको भी अपने धन की बरकत को रोकना है, तो आपको आज से ही अपने जीवन या धनसंपदा पर घमंड करना छोड़ना होगा. आपको भगवान को सबसे पहले भोजन का स्वाद चखाना होगा,

ये भी पढ़ें:- गरुड़ पुराण में बताए गए हैं 5 नियम, जो घर में कराते हैं देवी लक्ष्मी का आगमन

उसके बाद ही आपको भोजन ग्रहण करना चाहिए. यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां ना आने पाए, तो आपको अवश्य ही धार्मिक ग्रंथों का पठन-पाठन अवश्य करना चाहिए.

Tags

Share this story