Gemology for money: तुरंत होना चाहते हैं धनवान, तो आज ही धारण करें ये विशेष रत्न, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी!
Gemology for money: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में सदा सुख, शांति और समृद्धि बने रहे. उसे कभी भी जीवन में आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े.
फिर चाहे करियर हो या व्यापार, उसे हर जगह आर्थिक लाभ हो. लेकिन कई बार हमारे ग्रहों की चाल या कुंडली में मौजूद दोष जीवन में सुअवसर आने के बाद भी हमें उसका फायदा नहीं लेने देता है.
जिस कारण प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की नहीं कर पाता है. ऐसे में यदि आप भी तमाम कोशिशों और उपायों के बाद भी अपने जीवन में धन नहीं कमा पा रहे हैं, या आपको अपने कार्यों में सफलता नहीं मिल रहीं है,
ये भी पढ़े:- जीवन में सफल होने के लिए आजमाएं ये रत्न
तो आप नीचे बताए गए रत्न को अंगूठी में जड़वाकर अपने हाथ की उंगली में पहन सकते हैं, जो ना केवल आपको कुंडली में मौजूद ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचाते हैं, बल्कि हर कार्य में आपको तरक्की भी दिलाते हैं.
तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो विशेष रत्न, जिन्हें धारण करने से व्यक्ति की जीवन की काया ही पलट सकती है.
यहां जानिए विशेष रत्नों के बारे में…
अगर आप सुनहला नामक रत्न को धारण करते हैं, तो ये आपको धन हानि से बचाता है. साथ ही इसको पहनने मात्र से ही आपकी आर्थिक स्थिति सुधर जाती है.
अगर आपने कोई नहीं काम शुरू किया है, या चाहते हैं आपको व्यापार में आर्थिक लाभ हो. तो इसके लिए आप हरा जेड स्टोन भी धारण कर सकते हैं. इसे पहनने से आपका मस्तिष्क भी तेज काम करता है और ये आपके जीवन में धन और समृद्धि का कारक माना जाता है.
अगर आपको हर काम में विफलता ही हाथ लग रही है, साथ ही आपको धन हानि हो रही है, तो आप टाइगर आई स्टोन नामक रत्न धारण कर सकते हैं. इससे आपके धन से जुड़े सारे काम बनने लगते हैं, साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
जो लोग नौकरी कर रहे हैं या मैनेजमेंट से जुड़े हैं, उन लोगों को करियर में तरक्की पाने के लिए माक्षिक रत्न पहनना चाहिए. जिसे पहनने से आपको आर्थिक लाभ के साथ साथ आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है.
कोई भी बड़ा या छोटा व्यापारी, जो अपने व्यापार में विस्तार करने की सोच रहा है और नए स्रोत से धन लाभ करने का विचार कर रहा है, उन्हें ग्रीन एवेंच्यूरियन रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है, इससे आपको तरक्की के नए रास्ते खुलते दिखाई देते हैं.
हालांकि कोई भी रत्न धारण करने से पहले आपको अपने ज्योतिष से सलाह अवश्य लेनी चाहिए.