Gemology: इस अद्भुत रत्न को पहनते ही पलट जाएगी आपकी किस्मत, मिलेगा राहु-केतु की बुरी दृष्टि से छुटकारा…
Gemology: अधिकांश लोग जब भी जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं, तो उसे बुरी किस्मत का दोष मान लेते हैं. जिसे दूर करने के लिए वह तरह-तरह के ज्योतिषीय उपाय करते हैं, ताकि उनकी किस्मत पलट जाए.
इसके लिए कई लोग अनेक तरह के रत्न भी धारण करते हैं. ऐसे में यदि आपके भी कोई काम पूर्ण नहीं हो रहे हैं, या आपको अपने किसी भी काम में सफलता नहीं हासिल हो रही है.
या फिर आपकी कुंडली में राहु केतु की कुदृष्टि पड़ गई है, तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे रत्न के बारे में बताने वाले हैं, जिसे धारण करते ही आपकी उपरोक्त सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा.
साथ ही आपकी बुरी किस्मत कभी भी पलट सकती है. तो चलिए जानते हैं कौन सा है वो रत्न…जिसे पहनते ही आपको मिलने लगेगा लाभ.
ये रत्न बचाएगा राहु-केतु के प्रभाव से…
ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों और कई सारे उपरत्नों का जिक्र किया गया है. ऐसे में रत्न धारण करने से व्यक्ति के जीवन में उसे अशुभ और नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से छुटकारा मिलता है.
आज हम आपको जिस रत्न के बारे में बताने वाले हैं, उसे हकीक रत्न के नाम से जाना जाता है. जिसका पूरा नाम सुलेमानी हकीक होता है. ये रत्न ग्रे, नीला, हरा, गुलाबी, भूरा और काले रंग का होता है. जिसे अंग्रेजी में अगेट के नाम से जाना जाता है.
सुलेमानी हकीक को धारण करने से या इसे घर में बने पूजा स्थान में रख देने से ये आपकी आर्थिक प्रगति में सहायक होता है.
अगर आप प्रत्येक शुक्रवार को इस रत्न को ऑफिस में रख देते हैं, तो ये रत्न आपको करियर या व्यापार में तरक्की प्रदान करता है.
ये भी पढ़े:- तुरंत होना चाहते हैं धनवान, तो आज ही धारण करें ये विशेष रत्न, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी!
अगर आपके घर में लड़ाई झगड़े अधिक बढ़ गए हैं, तो सुलेमानी हकीक रत्न से पूरे परिवार की नजर उतरकर उसे दक्षिण की ओर फेंक दे, इससे आपके घर में खुशहाली आती है.
अगर आप जीवन में अवसाद या चिंता से ग्रस्त है, तो सुलेमानी हकीक रत्न धारण करने से आपको तनाव से मुक्ति मिलती है.
जीवन की समस्त आर्थिक और मानसिक परेशानियों को दूर करने के लिए आपको सुलेमानी हकीक को गले में माला के रूप में धारण करना चाहिए, इससे आपको अवश्य ही लाभ होता है.