Gemstone Astrology: जीवन में सफल होने के लिए आजमाएं ये रत्न, अपनी राशि के अनुसार कीजिए धारण, होगा लाभ...
Gemstone Astrology: ज्योतिष शास्त्र में जातक की राशि व लग्न को देखते हुए रत्न पहनने व पूजा करने के सुझाव दिए जाते हैं. ऐसा करने से व्यक्ति का भाग्य तो चमकता ही है. और साथ में उसके जीवन से जुड़ी हुई और भी समस्याओं का भी निवारण हो जाता है.
मेष राशि
मेष राशि वालों को मूंगा या पुखराज धारण करना चाहिए. इसके अलावा इस राशि के व्यक्तियों को गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. और शुक्र राशि का रत्न हीरा है. इसलिए वृषभ राशि वालों को हीरा धारण करना चाहिए. जिससे उनका मन शांत रहता है और स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि का स्वामी बुध है. और बुध ग्रह का रंग हरा है. इसलिए मिथुन राशि के लोगों को हरे रंग का पन्ना धारण करना चाहिये मिथुन राशि के के जातक यदि पन्ना धारण करते हैं टी वो धनधान्य से परिपूर्ण ,स्वस्थ एवं मृदुभाषी होते हैं
कर्क राशि
कर्क राशि का स्वामी ग्रह चन्द्र है और चन्द्र ग्रह का रत्न मोती है इसलिये इस राशि के जातकों को मोती धारण करना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें अच्छा स्वास्थ्य मानसिक शांति, और सभी प्रकार की सुख सुविधायें प्राप्त होती हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. और सूर्य का रंग लाल है इसलिए सिंह राशि वालों को माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए. यदि वे ऐसा करते हैं तो अच्छा स्वास्थ्य बिजनस में लाभ, ऊंचा मुकाम और प्रसिद्धि प्राप्त होती है.
कन्या राशि
कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध है. और इसका रंग हरा है इसलिए इसके जातकों को हरे रंग का पन्ना धारण करना चाहिए और यदि वे ऐसा करते हैं तो उन्हें आत्मविश्वास,धन वैभव एवं उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है.
तुला राशि
तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. और शुक्र ग्रह का रत्न हीरा है. इसलिये तुला राशि के जातकों को हीरा रत्न ही पहनना चाहिए. और यदि वे इसे धारण करते हैं. तो वह व्यक्ति आकर्षक और उत्तम स्वास्थ्य को प्राप्त करता है.
ये भी पढ़ें:- Money Line In Palmistry: आपके पास होगी इतनी धन और दौलत…अब ये राज खोलेंगी आपकी हाथ की रेखाएं
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों का ग्रह स्वामी मंगल है. और मंगल ग्रह का रंग लाल है. इसलिए वृश्चिक राशि के जातकों को लाल रंग का मूंगा धारण करना चाहिए. और भगवान शिव को कई नामों से जाना जाता है. जैसे -भोलेनाथ, कैलाशपति, शंकर, अवढरदानी ऐसे अनेकानेक नामो से जाना जाता है. भगवान शिव की जीवन की कहानी जितनी सरल है उतनी ही रहस्यमयी भी.
धनु राशि
धनु राशि का ग्रह स्वामी गुरु हैं और गुरु का रंग पीला है इसलिए इस राशि के जातकों को पीला पुखराज धारण करना चाहिए और यदि वे ऐसा करते हैं, तो उनका मान सम्मान, धन ,विद्या ,वैभव उत्तम स्वास्थ्य एवं ऊर्जा बनी रहती है.
मकर राशि
मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि है, और शनि का रंग काला है. इसलिए मकर राशि वालों को नीलम धारण करना चाहिए ऐसा करने से अधिक लाभ, यश कीर्ति ,स्वास्थ्य लाभ एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि का भी स्वामी ग्रह शनि है और शनि का रंग काला है और इसका रत्न भी नीलम ही है इस राशि के जतको को नीलम धारण करना चाहिए जिससे उन्हें अधिक लाभ,यश कीर्ति ,स्वास्थ्य लाभ एवम आत्मविश्वास में वृद्धि होती है
मीन राशि
मीन राशि का स्वामी ग्रह गुरु है. इसलिए इस राशि वालों को गुरु ग्रह का रत्न पीला पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है. इसको धारण करने से यश कीर्ति अच्छी सेहत लम्बी उम्र प्राप्त कर सकते हैं. और इसके अलावा आप मोती और मूंगा भी धारण कर सकते है. आपके लिए कौन सा रत्न सही है एक बार अपने ज्योतिषी से भी पूछ लें.
राशि के अनुसार रत्न धारण नहीं करने से हानि
राशि के अनुसार रत्न न धारण करने से बहुत अधिक हानि भी हो सकती है. रत्नों का हमारी राशि से बहुत ही गहरा सम्बन्ध होता है. यदि धारण किया गया रत्न आपकी राशि के अनुरूप नहीं है. तो इसका हमारे जीवन पर विपरीत प्रभाव भी पड़ता है. रत्न धारण करते समय सुनिश्चित कर लें कि रत्न खंडित न हो.