God's Blessings: भगवान जब होते हैं आपसे प्रसन्न, तो देते हैं ये शुभ संकेत

 
God's Blessings: भगवान जब होते हैं आपसे प्रसन्न, तो देते हैं ये शुभ संकेत

God's Blessings: हर एक भक्त अपने ईश्वर की विशेष कृपा का पात्र बनना चाहता है. हिंदू धर्म में विशेष पूजा पाठ करके ईश्वर को मनाने का प्रयास करते हैं. अपने आराध्य के लिए भक्ति के अनुसार पूजा पाठ करते हैं. भगवान की अराधना आपके मन को शांति ही नहीं देती बल्कि आपके जीवन को सफल बनाने में सहायक होती है.

लेकिन भगवान की पूजा करना तो सरल है लेकिन उन्हें पाना सबसे कठिन है. अक्सर लोग पूजा पाठ करके यह सोच लेते है कि भगवान उनके साथ हैं. परंतु पूजा अर्चना के अतिरिक्त आपके कुछ कर्म भी इस बात का निर्धारण करते है कि भगवान आपके साथ हैं या नहीं.

यदि हम जानना चाहते हैं कि आपके जीवन में भगवान का साथ है या नहीं तो आप यह कुंडली देखकर जान सकते हैं. दरअसल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप अपनी कुंडली देख कर यह जान सकते हैं कि भगवान का आशीर्वाद आपके साथ है या नहीं.

WhatsApp Group Join Now
God's Blessings: भगवान जब होते हैं आपसे प्रसन्न, तो देते हैं ये शुभ संकेत

यह संकेत दिखाते हैं ईश्वर का हाथ है आपके साथ,

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपकी कुंडली में दशम भाव का स्वामी बुध में स्थित हो और उस पर अनेक शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो इसका अर्थ है कि आपके साथ ईश्वर की कृपा बनी रहती है.

इसके अलावा यदि किसी की कुंडली में नवमेश उच्च हो और इस पर चंद्रमा, बुध, शुक्र या बृहस्पति जैसे शुभ ग्रहों की दृष्टि मौजूद हो तो वह व्यक्ति देवी देवताओं का आशीर्वाद पाने का साक्षी होता है.

God's Blessings: भगवान जब होते हैं आपसे प्रसन्न, तो देते हैं ये शुभ संकेत

इसके अलावा यदि किसी की कुंडली में नवमेश पूर्ण बलवान हो और इस पर गुरु की दृष्टि मौजूद हो तो भगवान की कृपा आपके साथ रहती है.

इसके अतिरिक्त यदि कुंडली में नवें भाव का स्वामी गुरु के साथ मिलन करता हो या लग्नेश के स्वामी पर बृहस्पति की दृष्टि हो तो उस व्यक्ति के ऊपर भगवान की कृपा अद्भुत बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:- हाथों की उगंलियों में पहनें ये चमत्कारी रत्न, धन प्राप्ति के खुल जाएंगे सारे रास्ते

यदि आपकी कुंडली में नवमेश चतुर्थ भाव में दशम भाव का स्वामी केंद्रीय स्थिति हो तो ऐसी स्थिति में जातक पर भगवान की कृपा हमेशा बरसती है.

Tags

Share this story