Grahan 2023: इस साल भारत में पड़ेंगे कुल 4 ग्रहण, जानिए सूतक काल और राशियों पर क्या होगा प्रभाव?
Grahan 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्र ग्रहण का विशेष प्रभाव मौजूदा 12 राशियों पर पड़ता है. सूर्य और चंद्र ग्रहण वैसे तो वैज्ञानिक घटनाएं कहीं जाती हैं, लेकिन इसको सदैव धर्म और ज्योतिष से भी जोड़कर देखा गया है. कहा जाता है कि सूर्य और चंद्र ग्रहण पड़ने की स्थिति में व्यक्ति को कई सारे काम नहीं करने चाहिए. इतना ही नहीं चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के दौरान पड़ने वाले सूतक काल के समय व्यक्ति को कोई भी शुभ काम करने की मनादि होती है. ग्रहण के दिन खासकर से गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी रखने के लिए कहा जाता है. वैसे तो सूर्य और चंद्र ग्रहण की स्थिति तब आती है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच प्रतिद्वंदिता होने लगती है,
ऐसे में इस साल किस महीने और किस दिन ग्रहण पड़ेगा, जिसका भारत में कितना प्रभाव रहने वाला है और किस राशि पर इसका क्या असर देखने को मिलेगा? इसके बारे में हमारे आज के इस लेख में हम जानेंगे. तो चलिए जानते हैं…
साल 2023 में किस-किस दिन पड़ेगा सूर्य ग्रहण?
20 अप्रैल 2023 (सूतक नहीं) सुबह 7:04 से करीब 12:29 तक
14 अक्टूबर 2023 (सूतक नहीं) भारत में नहीं दिखेगा
साल 2023 में किस-किस दिन पड़ेगा चंद्रग्रहण?
5 मई 2023 (सूतक नहीं) रात्रि 8:45 से रात 1:00 बजे तक (बुद्ध पूर्णिमा)
29 अक्टूबर 2023 (सूतक काल शाम 5:00 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 10:00 बजे तक) रात्रि 1:06 से रात 2:22 तक (शरद पूर्णिमा)
ग्रहण का किन राशियों पर पड़ेगा अच्छा असर
साल 2023 में पड़ने वाले सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण से सबसे ज्यादा फायदा वृषभ राशि के जातकों को होगा. इस दौरान आपको अपने करियर और नौकरी में तरक्की मिलेगी, इसके साथ ही आपकी पदोन्नति भी हो सकती है. व्यापार में धन लाभ को मारने के लिए यह समय आपके लिए उपयुक्त होगा.
साल 2023 में पड़ने वाले ग्रहण मिथुन राशि के लिए भी बेहद शुभ रहने वाले हैं, इस अवधि में आपको आपका अटका हुआ पैसा मिलेगा और व्यापारियों को भी काफी लाभ होगा.
ये भी पढ़ें:- सूर्य ग्रहण के बाद जरूर करें ये काम, जीवन में आएगा सुख ही सुख, प्रसन्न होंगे भगवान
इस साल पड़ने वाले दोनों ग्रहण से सबसे अधिक फायदा धनु राशि के जातकों को भी होगा. इस दौरान आपको आपकी किस्मत का पूर्ण सहयोग मिलेगा और आपकी परिवारिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेगी.