Basant Panchami 2023: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का पर्व बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. बसंत पंचमी के दिन प्रमुख तौर पर माता सरस्वती की आराधना की जाती है.
माता सरस्वती से बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद मांगा जाता है, जिसके लिए विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी को मनाया जाएगा.
वास्तु शास्त्र में बसंत ऋतु वाले दिन आप कुछ एक उपाय करके अवश्य ही इस दिन लाभ कमा सकते हैं. वास्तु शास्त्र में एक ऐसे पौधे के बारे में बताया गया है,
जो यदि आप बसंत पंचमी के दिन अपने घर पर लाकर लगाते हैं, तो इसे अवश्य ही आपको माता सरस्वती का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो चलिए जानते हैं…

बसंत पंचमी के दिन कौन सा पौधा लगाएं, जिससे बरसें देवी सरस्वती की कृपा
बसंत पंचमी का पर्व माता सरस्वती की आराधना का पर्व माना जाता है, इस दिन विद्या की देवी को पूजा जाता है. ऐसे में वास्तु के मुताबिक बसंत पंचमी वाले दिन आपको विद्या की देवी का पौधा यानी कि मोरपंखी का पौधा अपने घर पर लगाना चाहिए.
इस पौधे को लगाने से आपके जीवन में माता लक्ष्मी और माता सरस्वती दोनों का आशीर्वाद बना रहता है. विद्या का पौधा घर में लगाने से आपकी आर्थिक स्थिति सुधरती है.

इसके साथ ही आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश बना रहता है और आप अपने जीवन में तरक्की प्राप्त करते हैं. विद्या का पौधा घर पर लगाने से व्यक्ति का दिमाग भी तेज होता है और बच्चों का भी पढ़ाई में मन लगता है.
विद्या का पौधा यदि आप अपने घर की उत्तर दिशा में लगाते हैं, तो इससे आपके जीवन में माता सरस्वती अपना विशेष आशीर्वाद बनाए रखती हैं. इसके साथ ही वह आपको बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद देती है.
ये भी पढ़ें:- बसंत पंचमी पर कर सकते हैं विवाह और व्यापार, जानिए इस दिन पीले कलर का महत्व
हालांकि विद्या का पौधा यानी कि मोरपंखी के पौधे की समय-समय पर नियमित रूप से देखभाल भी अवश्य करनी चाहिए, अन्यथा इस पौधे के मुरझाने पर आपके जीवन में इसका विपरीत असर देखने को मिल सकता है.