Plant for New Year: 1 जनवरी को घर के आंगन में जरूर लगाएं ये एक पौधा, पूरे साल मिलेंगी गुड न्यूज़

 
Plant for New Year: 1 जनवरी को घर के आंगन में जरूर लगाएं ये एक पौधा, पूरे साल मिलेंगी गुड न्यूज़

Plant for New Year: साल 2023 का कल पहला दिन है, ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपको पूरे साल अच्छी खबरें मिलती रहे, साथ ही आपका भाग्य भी साल 2023 में चमक जाए,

तो वास्तु शास्त्र में एक ऐसे पौधे के बारे में बताया गया है, जिसको यदि आप अपने घर के आंगन में कल 1 जनवरी को लगाते हैं. तो यह ना केवल आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाएगा.

बल्कि इस एक पौधे को लगाने मात्र से आपके जीवन की सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी. इतना ही नहीं यह पौधा आपके घर में मौजूद वास्तु दोष को भी दूर करता है, और इससे आपके घर में खुशियों का आगमन होता है. चलिए जानते हैं…

Plant for New Year: 1 जनवरी को घर के आंगन में जरूर लगाएं ये एक पौधा, पूरे साल मिलेंगी गुड न्यूज़
ImageCredit:- unsplash

नए साल पर किस पौधे को लगाएं घर के आंगन में…

आपने एरेका पाम नाम के पौधे को अवश्य देखा होगा, इसे बंबू पाम, बटरफ्लाई पाम और गोल्डन पाम के नाम से भी जाना जाता है. की लंबाई करीब 7 से 10 फुट तक होती है,

WhatsApp Group Join Now

इस पौधे को आप घर में बाहर और अंदर दोनों तरफ लगा सकते हैं. इस पौधे को यदि आप अपने घर में लाकर लगाते हैं, तो इससे आपको कई तरह की स्वास्थ्य परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है.

यह पौधा आपके घर में मौजूद नमी को नियंत्रित करके आसपास के माहौल को सकारात्मक बनाता है. इस पौधे को अधिक सूरज की रोशनी की आवश्यकता नहीं होती, यह हवा को भी प्रदूषण मुक्त बनाता है.

ये भी पढ़ें:- घर के आंगन में लगाएं मोहिनी पौधा, धन के साथ जीवन में बरसेंगी खुशियां ही खुशियां

इस पौधे की पत्तियां अधिक ऑक्सीजन उत्पादित करती हैं, साथ ही यह आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर डालता है. एरिका पाम का पौधा आपके घर के वास्तु दोष को हमेशा के लिए दूर करता है और आपके घर में शांति और समृद्धि लाता है.

Tags

Share this story