comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलPlant for wealth: घर के आंगन में लगा लें ये पौधा, दूर हो जाएगी धन से जुड़ी हर परेशानी

Plant for wealth: घर के आंगन में लगा लें ये पौधा, दूर हो जाएगी धन से जुड़ी हर परेशानी

Published Date:

Plant for wealth: वास्तु शास्त्र में कई एक ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जो व्यक्ति के जीवन की अनेक समस्याओं को हल कर देते हैं.

इसी तरह से यदि आप भी अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में आप वास्तु में बताए गए उपरोक्त पौधे को अपने घर के आंगन में लगा सकते हैं,

इससे ना केवल आपकी धन से जुड़ी दिक्कतों का खात्मा हो जाता है, बल्कि आपको अपने जीवन में अपने भाग्य का साथ भी प्राप्त होता है. तो चलिए जानते हैं….

plants for life
Imagecredit:- unsplash

घर के आंगन में कौन सा पौधा लगाने से दूर होती है धन से जुड़ी दिक्कतें

यदि आप अपने घर के आंगन में दूर्वा घास का पौधा लगाते हैं, तो इससे ना केवल आपके जीवन में शांति और समृद्धि आती है, बल्कि आपका परिवारिक जीवन भी हंसी-खुशी व्यतीत होता है.

दूर्वा का पौधा लगाने से आपके घर में घरेलू कलह की परेशानी से आपको राहत मिल जाती है. इसके साथ ही आपको जीवन के क्लेश से भी छुटकारा मिल जाता है.

दूर्वा के पौधे को आपको घर की दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए, और नियमित तौर पर इस पौधे की देखभाल करते रहना चाहिए, ताकि दूर्वा का पौधा हमेशा हरा भरा रहे.

Lucky plants for life
Image credit:- thevocalnewshindi

जीवन में धन की दिक्कतों से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं, तो दूर्वा के पौधे को ईशान दिशा में लगाएं, इससे आपके धन की बरकत होती है, साथ ही आपको आमदनी के अनेकों स्रोत प्राप्त होते हैं.

ये भी पढ़ें:- घर के आंगन में आज ही लगाएं ये पौधा, कभी नहीं रहेगी धन की तिजोरी खाली

अपने जीवन में आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आप दूर्वा के पौधे को अपने मंदिर के आसपास भी लगा सकते हैं, इससे भी आपको इसके अनगिनत फायदे प्राप्त होते हैं.

साथ ही आपके जीवन में लक्ष्मी के साथ गणेश भगवान की भी कृपा बनी रहती है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

पाकिस्तान में देशद्रोह कानून रद्द,लाहौर हाईकोर्ट ने बताया असंवैधानिक

पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट ने गुरूवार 30 मार्च...

58 साल की उम्र में भी कमाल के फिट है देश के गृहमंत्री, बाबा रामदेव ने बताया Amit Shah की सेहत का राज

Amit Shah:पतंजलि संन्यास आश्रम में संन्यास दीक्षा महोत्सव वीआईपी...

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में चल सकती है पीएम मोदी की आंधी

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की...

Sapna Choudhary के ठुमकों का नहीं है कोई तोड़, ‘बदली-बदली लागे’ गाने पर दिखाया चटपटा डांस

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी क्वीन बोली जाती हैं....