Guruwar do's and don't: आज के दिन क्यों है नाखून काटने, दाढ़ी बनवाने और बाल धोने की मनाही? जानिए क्या होता है नुकसान…

 
Guruwar do's and don't: आज के दिन क्यों है नाखून काटने, दाढ़ी बनवाने और बाल धोने की मनाही? जानिए क्या होता है नुकसान…

Guruwar do's and don't: गुरुवार का दिन धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन विशेष रूप से श्री हरि और देव बृहस्पति की पूजा होती है.

लेकिन गुरुवार के दिन कई सारे कामों की मनाही होती है. ऐसे में ज्ञान ना होने के कारण कई बार हम भूलवश गुरुवार के दिन उन कामों को करने लगते हैं, और उसका विपरीत प्रभाव हम पर पड़ने लगता है.

जिस कारण हमारे जीवन में परेशानियां और दुःख आदि बढ़ जाते हैं, जिनसे बचने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि गुरुवार के दिन आपको किन कामों को करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़े:- भगवान विष्णु के लिए खास है गुरुवार, इन नियमों के साथ करें पूजा तो बरसेगी कृपा

साथ ही किन कामों को करने से आज के दिन आपको लाभ होगा? हमारे आज के इस लेख में आपको इन सब बातों के बारे में जानकारी मिलेगी. तो चलिए शुरू करते हैं…

WhatsApp Group Join Now

गुरुवार के दिन क्या नहीं करें…

  1. गुरुवार के दिन कबाड़ नहीं निकलकर रखना चाहिए. साथ ही पोंछा लगाना और कपड़े धोने आदि से भी परहेज करना चाहिए.
  2. आज के दिन पीली चीजों समेत गुड़, चना और चने की दाल के अलावा किसी चीज का दान नहीं करना चाहिए.
  3. आज के दिन केला खाने से भी परहेज करना चाहिए. क्योंकि गुरुवार को कई लोग केले के पेड़ की पूजा करते हैं.
  4. गुरुवार के दिन बाल धोने, दाढ़ी बनवाने, बाल कटवाने और नाखून काटने से बचना चाहिए. ऐसा करने से शुभ कामों में बाधाएं आती हैं.
  5. बृहस्पतिवार को जो लोग खिचड़ी खाते हैं, कहते हैं उन्हें धन का नुकसान होता है. कुल मिलाकर, गुरुवार को चावल नहीं खाने चाहिए.
  6. गुरुवार के दिन धारदार हथियार खरीदने से बचना चाहिए.
  7. गुरुवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें, इसके स्थान पर पीले रंग के वस्त्र पहनने पर आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी.
  8. गुरुवार के दिन आंखों से जुड़ा सामान भी नहीं खरीदना चाहिए, ऐसा करने से देव बृहस्पति आपकी कुंडली में कमजोर हो जाते हैं.
  9. आज के दिन किसी भी व्यक्ति को उधार देने या लेने से बचें, वरना ऐसा करने से आपको आज के दिन आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.
  10. आज के दिन जीव की हत्या करना भी पाप माना जाता है, ऐसा करने से बचें.
https://www.youtube.com/watch?v=2cXlof-Rtsc

गुरुवार के दिन क्या करें…

  1. भगवान श्री हरि की विशेष कृपा पाने के लिए आज उनके आगे देशी घी का दिया जलाएं.
  2. गुरुवार के दिन यदि आप व्रत रख रहे हैं, तो आपको पीली चीजों का ही सेवन करना चाहिए. साथ ही पीली ही चीजों का दान करें, इससे धन में वृद्धि होती है.
  3. जिन लोगों की कुंडली में शनि कमजोर है, उन लोगों को गुरुवार को बृहस्पति देव की आराधना अवश्य करनी चाहिए. इससे आपकी कुंडली में मौजूद बृहस्पति मजबूत स्थिति में आ जाता है. साथ ही आपको दीर्घायु भी प्राप्त होती है.
  4. जिन लोगों के विवाह में रूकावटें आ रही है, उन्हें भी गुरुवार का व्रत धारण करना चाहिए.
  5. आज के दिन माथे पर सफेद चंदन, हल्दी का तिलक लगाएं. इससे कार्यों में सफलता मिलती है.
  6. कहते हैं जो लोग गुरुवार को अपने पापों का प्रायश्चित करते हैं, उनपर गुरु बृहस्पति की विशेष कृपा रहती है. या अपने गुरु या अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं, उनके धर्म, ज्ञान और ऐश्वर्य में बढ़ोतरी होती है.
  7. गुरुवार को उत्तर दिशा, पूर्व दिशा और ईशान कोण में पूजा करना शुभ माना जाता है.
  8. आज के दिन जो लोग पीपल पर जल चढ़ाते हैं, उनकी कुंडली में भी बृहस्पति मजबूत होता है.
  9. जो लोग आज के दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान या भूमि आदि खरीदते हैं, उनके लिए यह शुभ रहता है.
  10. अगर आप आज के दिन कॉपी, किताबों या कलम का दान करते हैं, तो आपकी विद्या बढ़ती है. आज के दिन दवाइयां दान में देने से भी व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है.

Tags

Share this story