Guruwar ke upay: आज के दिन करें ये उपाय, मिलेगा साईं बाबा का आशीर्वाद...
Apr 7, 2022, 10:49 IST
Guruwar ke upay: गुरुवार के दिन साईं बाबा के भक्त उनकी विशेष आराधना करते हैं. गुरुवार का दिन साईं बाबा की भक्ति के लिए शुभ माना गया है. जो लोग साईं बाबा पर विश्वास रखते हैं.
उनका मानना है कि यदि कोई व्यक्ति दुखी है और वह सच्चे मन से साईं बाबा का ध्यान करता है. उनपर पूरी श्रद्धा बनाए रखता है. और बाबा देहरी तक जाता है, बाबा उसकी सभी मुरादे पूरी करते हैं.
आइये आज हम आपको बताते हैं कि गुरुवार के दिन ऐसे क्या उपाय करें, जिनके बाद आप पर साईं बाबा कृपा बरसने लगे.
- शिरडी के साईं बाबा के लिए सप्ताह में गुरुवार का दिन पूजा करने के लिए शुभ माना जाता है.
- मान्यता है कि जो व्यक्ति गुरुवार के दिन व्रत रखता है. और पूरे विधि-वीधान से बाबा की पूजा करता है. उसपर बाबा की कृपा अवश्य बरसती है.
- अगर आप साईं बाबा कृपा चाहते हैं तो गुरुवार के दिन स्वच्छता पूर्ण तरीके से व्रत अवश्य रखें.
- सुबह स्नान इत्यादि के बाद व्रत का संकल्प लें. उसके बाद साईं बाबा की पूजा करें और साईं कथा का भी पाठ करें.
ये भी पढ़ें:- साईं बाबा का व्रत ऱखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- गुरु के दिन शाम के समय साईं बाबा की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाएं.
- गुरुवार के दिन विशेष ध्यान रहे कि साईं बाबा को पीले पुष्प, वस्त्र व भोग अर्पित करें. और बाद में किसी जरूरतमंद को दान कर दें. ऐसा करने से आपके कष्ट दूर होंगे.
- गुरुवार के दिन खिचड़ी बनाएं और साईं बाबा का भोग लगाकर. गरीबों को खिलाएं. ऐसा करने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होगी.
- यदि आप साईं बाबा से कोई विशेष मनोकामना पूर्ति के आशीर्वाद चाहते हैं. तो गुरुवार के दिन साईं की प्रतिमा के समझ 11 मुखी दीपक जलाएं. और साईं चालीसा का तीन बार पाठ करें.
- साईं बाबा की कृपा पाने के लिए 'ॐ साईं गुरुवाय नम:' मन्त्र का जाप 108 बार करें.
- ध्यान रहे कि मन्त्र जाप करने के लिए रुद्राक्ष य्या तुलसी की माला ही हो.