Guruwar ki puja: गुरुवार के दिन कैसे करें पूजा? जिससे भगवान विष्णु की आप पर बरसे कृपा
Guruwar ki puja: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है, इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करना शुभ माना जाता है. ज्योतिष अनुसार देखें तो बृहस्पति ग्रह के पूजन के लिये भी यही दिन होता है. ख़ास तौर पर जिन लड़कियों की शादी में अड़चनें आ रही होती हैं उनको गुरुवार के व्रत रखने की सलाह दी जाती है. साथ ही गुरु ग्रह भी मज़बूत होता है. तो आइए आज जानते हैं कि कैसे गुरुवार के दिन पूजा करनी चाहिए.
गुरुवार को पूजा करने का तरीक़ा
अगर आप गुरुवार का व्रत करने की सोच रहें हैं तो शुक्ल पक्ष से इस व्रत को शुरू करें. और कम से कम 16 व्रत ज़रूर करें. इसके बाद जिस दिन से व्रत रख रहें हैं उस दिन सुबह उठकर, स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहने. फिर भगवान विष्णु का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें. ध्यान रहे कि गुरुवार को पीले कपड़े ही धारण करें. इसके बाद भगवान विष्णु की की कथा ज़रूर पढ़ें और आरती करें. भगवान विष्णु को पीले फूल, हल्दी, चंदन अर्पित करें. और भोग में विष्णु जी को गुड़ और चने की दाल का भोग लगाएं. इसके बाद केले की जड़ में पूजा में प्रयोग किया जल चढ़ाएँ. और फिर दिन सूर्यास्त के बाद व्रत खोलें.
गुरुवार व्रत पूजा के नियम
गुरुवार के दिन कुछ ख़ास नियम होते हैं, जिनका पालन करना चाहिए.
1- गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है तो इस दिन केला नहीं ख़ाना चाहिए.
2- गुरुवार के दिन नहाते समय भूलकर भी साबुन का इस्तेमाल ना करें.
3- गुरुवार के दिन सिर नहीं धोना चाहिये.
4- गुरुवार के दिन घर में पोछा नहीं लगाना चाहिये.
5- गुरुवार के दिन कपड़े भी नहीं धोने चाहिए.
6- अगर आपने गुरुवार का व्रत किया है तो नमक नहीं खाना चाहिए. इस दिन मीठा खा कर ही व्रत खोलना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- अगर आप भी रखना चाहते हैं गुरुवार के व्रत, तो पहले जान लें जरूरी नियम