Guruwar ki puja: आज के दिन क्यों दिया जाता है केले की पूजा को इतना महत्व…जानिए क्या है कारण?
Guruwar ki puja: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और गुरु देव बृहस्पति की पूजा की जाती है. मान्यता है कि आज के दिन जो भी व्यक्ति विधि विधान से भगवान विष्णु की उपासना करता है,
उसपर सदा भगवान विष्णु का आशीर्वाद बना रहता है. ऐसे में यदि आज के दिन आप श्री हरि और गुरु देव बृहस्पति की कृपा पाना चाहते हैं, तो आज के दिन केले के पेड़ की पूजा अवश्य करें.
कहते हैं जो भी व्यक्ति गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करता है, उसे अनेकों लाभ प्राप्त होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों है आज के दिन केले की पूजा का इतना महत्व?
तो इसलिए की जाती है गुरुवार को केले की पूजा
गुरुवार के दिन केले की पूजा इसलिए की जाती है क्योंकि मान्यता है कि केले के पेड़ में साक्षात भगवान विष्णु का वास होता है.
साथ ही जो भी व्यक्ति आज के दिन केले के पेड़ की उपासना करता है, उसकी कुंडली में देव गुरु बृहस्पति की स्थिति भी मजबूत होती है.
जिसके चलते आज के दिन यदि आप केले के पेड़ की पूजा करते हैं, और किसी जरूरतमंद को केले का दान करते हैं, तो आपकी सारी मनोकामनाएं गुरु देव बृहस्पति पूर्ण करते हैं.
ये भी पढ़े:- कहीं कुंडली में मौजूद बृहस्पति, तो नहीं है आपकी तरक्की में बाधा
पुराणों में वर्णित है कि केले का पेड़ भगवान विष्णु और गुरु देव बृहस्पति का निवास स्थान है, जहां आज के दिन पूजा करने पर आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
क्योंकि केले की पूजा करने पर श्री हरि अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं और गुरु देव बृहस्पति भक्त की कुंडली में मौजूद होकर शुभ प्रभाव डालते हैं. इसलिए गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा विधि विधान से की जाती है.
कैसे करें केले के पेड़ की पूजा
आज स्नान आदि से निवृत होकर भगवान विष्णु की पूजा करें. विष्णु पूजन में आप केले के पेड़ का तना, जड़, फल, पत्ता आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं, जोकि काफी शुभ माना जाता है.
इसके बाद अपने घर से बाहर कहीं मौजूद केले के पेड़ की पूजा करें.
केले के पेड़ की पूजा के दौरान पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं. आप वहां घी का दीया भी जला सकते हैं.
उसके बाद हल्दी की एक गांठ, चने की दाल और गुड़ पेड़ की जड़ में अर्पित करें.
आप चावल और फूल चढ़ाकर भी केले के पेड़ की पूजा आज के दिन कर सकते हैं. आप चाहे तो केले के पेड़ की परिक्रमा करके भी अपने जीवन की सारी परेशानियों का हल पा सकते हैं.