Guruwar or lord vishnu: आज के दिन सिर्फ नाखून काटने औऱ बाल धोने पर ही नहीं है पांबदी, इन कामों को भी करने से बचें…

 
Guruwar or lord vishnu: आज के दिन सिर्फ नाखून काटने औऱ बाल धोने पर ही नहीं है पांबदी, इन कामों को भी करने से बचें…

Guruwar or lord vishnu: गुरुवार का दिन वीरवार के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन श्री विष्णु की आराधना का दिन माना गया है. इस दिन विशेष रूप से जगत के पालनहार का स्मरण किया जाता है.
गुरुवार के दिन गुरू देव बृहस्पति की भी आराधना की जाती है. मान्यता है कि जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति कमजोर होता है, उन्हें गुरुवार के दिन जरूर ही देव बृहस्पति से जुड़े उपाय करने चाहिए.

ये भी पढ़े:- गुरुवार के दिन इन दो राशियों के जातकों को जरूर पहनना चाहिए पुखराज, मिलते हैं अनेकों लाभ…

तभी आपको लाभ होता है. आज के दिन प्रमुख रूप से आपको कई सारे कामों को करने पर पांबदी होती है. यानि हमारे दैनिक कामों में से कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें गुरुवार के दिन करने से आपको हानि पहुंचती है. इतना ही नहीं, अगर आप भूल से भी ये काम बृहस्पतिवार के दिन करते हैं, तो आपसे श्री हरि हमेशा के लिए रूष्ठ हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=Jg_ztzMzemQ

आज के दिन किन कामों को करने से बचें…

गुरुवार के दिन पीले रंग का विशेष मान्यता है, कहते हैं आज के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने से आपके ऊपर सदा विष्णु जी का आशीर्वाद बना रहता है. लेकिन गुरुवार के दिन पीली खिचड़ी नहीं खानी चाहिए. वरना आपका नुकसान हो सकता है.
आज के दिन केले की पूजा की जाती है, क्योंकि केले में गुरु देव बृहस्पति का वास होता है. ऐसे में आज के दिन केले का भूल से भी सेवन नहीं करना चाहिए.

Guruwar or lord vishnu: आज के दिन सिर्फ नाखून काटने औऱ बाल धोने पर ही नहीं है पांबदी, इन कामों को भी करने से बचें…

आज के दिन पीले रंग की चीजें दान करने औऱ खरीदने पर आपकी कुंडली में गुरू मजबूत होता है. साथ ही केले का भी दान करना चाहिए.
आज के दिन भूल से भी नाखून, बाल औऱ दाढ़ी नहीं काटनी चाहिए, इससे आपका अनिष्ट होता है.

Guruwar or lord vishnu: आज के दिन सिर्फ नाखून काटने औऱ बाल धोने पर ही नहीं है पांबदी, इन कामों को भी करने से बचें…

गुरुवार के दिन भूल से भी धारदार हथियार आदि नहीं खरीदना चाहिए.
साथ ही आज के दिन पोछा लगाने औऱ कपड़े धोने से भी बचना चाहिए, औऱ भोजन में ऊपर से नमक डालकर खाने से भी आज आपकी कुंडली में गुरु अस्त हो जाता है.

Tags

Share this story