Hanuman ji astra-shastra: जानिए हनुमान जी को किस देवता से मिली है कौन-सी शक्ति? जिसने बनाया उन्हें सबसे अधिक बलवान…
Hanuman ji astra-shastra: हनुमान जी की मंगलवार के दिन आराधना की जाती है. कहते हैं जो भी भक्त इस दिन पूर्ण श्रृद्धा औऱ भक्ति के साथ हनुमान जी की भक्ति करते हैं. उन पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है. हनुमान जी बल, बुद्धि और शक्ति के देवता हैं. जिनको हिंदू धर्म के प्रमुख सभी देवी-देवताओं से किसी ना किसी आशीर्वाद की प्राप्ति हुई है. हनुमान जी को अमर होने का वरदान भी माता सीता से मिला था.
ये भी पढ़े:- सपने में दिख जाएं हनुमान जी, तो देते हैं इस बात का संदेश…
यही कारण है कि हनुमान जी आज भी जीवित हैं. इसी तरह से अनेक देवी देवताओं से भी हनुमान जी को कई अऩेक तरह की शक्तियां प्राप्त हुई हैं. जिस कारण बजरंगबली काफी बलशाली औऱ शक्तिशाली कहलाते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको हनुमान जी की अद्भुत शक्तियों के बारे में बताने वाले हैं. कि हनुमान जी को किस देवता से कौन सी शक्ति प्राप्त हुई है. तो चलिए जानते हैं….
हनुमान जी को मिली अद्भुत शक्तियों के बारे में….
सूर्य देव को हनुमान जी के गुरु के तौर पर जाना जाता है. जिनसे हनुमान जी को तेज की प्राप्ति हुई है. सूर्य़ देव ने हनुमान जी को अपने तेज का 100वां अंश दिया है.
हनुमान जी को यमराज से सदा यमराज के प्रकोप से छुटकारा पाने की शक्ति प्राप्त हुई है.
सबके प्रिय भोले बाबा ने हनुमान जी को वरदान दिया है, कि कोई भी अस्त्र उनका बाल तक बांका नहीं कर सकता है. विश्वकर्मा जी ने भी हनुमान जी को यही वरदान दिया था.
धन के देवता कुबेर जी से हनुमान जी को गदा और युद्ध की शक्तियां प्राप्त हुई हैं.
इंद्र देवता ने हनुमान जी से युद्ध करने के बाद उन्हें ये वरदान दिया था कि इंद्र के वज्र से हनुमान जी को कोई हानि नहीं होगी.
वरुण देव ने हनुमान जी को वरदान दिया था कि 10 लाख वर्ष की आयु के बाद भी हनुमान जी अमर रहेंगे.
ब्रह्मा जी ने हनुमान जी को वेष बदलने और अनेकों रूप धारण करने का वरदान दिया था. साथ ही दीर्घायु होने का वरदान भी दिया था.