Why tulsi offered to Hanuman ji: तो इसलिए चढ़ाया जाता है हनुमान जी को तुलसी का पत्ता, मिलता है पुण्य के बराबर लाभ…

 
Why tulsi offered to Hanuman ji: तो इसलिए चढ़ाया जाता है हनुमान जी को तुलसी का पत्ता, मिलता है पुण्य के बराबर लाभ…

Why tulsi offered to Hanuman ji: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन विशेष रूप से बजरंगबली की पूजा की जाती है. कहते हैं मंगलवार के दिन जो भी भक्त सच्चे मन और श्रृद्धा के साथ हनुमान जी की आराधना करता है, उसे सदा हनुमान जी की कृपा मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर मंगलवार के दिन आप हनुमान जी को सिंदूर, लड्डू और चने का भोग लगाते हैं, तो आपको हनुमान जी हर संकट से बचाते हैं. इतना ही नहीं, हनुमान जी की कृपा हो, तब व्यक्ति के जीवन से हर समस्या का अंत हो जाता है.

ये भी पढ़े:- सुबह उठकर गुनगुनाएं हनुमान जी के 4 प्रभावशाली मंत्र, होगी तरक्की…

ऐसे में यदि आप भी आज यानि बड़े मंगल के दिन बगरंगबली की विशेष कृपा पाना चाहते हैं, तो आज के दिन हनुमान जी को तुलसी का पत्ता जरूर चढ़ाएं. इससे आपको अनेक तरह के लाभ होते हैं. इतना ही नहीं, हनुमान जी को यदि आप तुलसी की माला चढ़ाते हैं, तो भी आपको जीवन में कई सारी परेशानियों का अंत हो जाता है. हालांकि हनुमान जी से पहले विष्णु जी को तुलसी का पत्ता चढ़ाने का रिवाज है, लेकिन मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी चढ़ाने से आपकी भी सारी समस्याओं का अंत हो जाता है. तो चलिए जानते हैं..

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

आखिर क्यों चढ़ाया जाता है हनुमान जी को तुलसी का पत्ता…

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार जब ऋषि बाल्मीकि के आश्रम में सीता माता अपने हाथों से भोजन पका रही थीं. तब वहां हनुमान जी भी आ गए. कहते हैं कि हनुमान जी को इस दौरान इतनी तेज भूख लगी कि वह सारा खाना खा गए. ऐसे में सारा खाना खाने के बाद भी हनुमान जी की भूख शांत नहीं हुई. और जब घर का सारा अनाज खत्म हो गया,

Why tulsi offered to Hanuman ji: तो इसलिए चढ़ाया जाता है हनुमान जी को तुलसी का पत्ता, मिलता है पुण्य के बराबर लाभ…
credit: pixabay

तब सीता माता ने ये बात प्रभु श्री राम को बताई. जिस पर श्री राम ने सीता माता से कहा कि वह हनुमान जी को तुलसी का पत्ता चबाने को दे दें. जिस पर सीता माता ने जब हनुमान जी को तुलसी का पत्ता दिया. तब उनकी भूख शांत हो गई. इसी वजह से हमेशा हनुमान जी की पूजा में तुलसी का पत्ता भी चढ़ाया जाता है.

Tags

Share this story