Hanuman ji ke bhajan: आज के दिन बजरंगबली के इन चमत्कारी भजनों को सुनने मात्र से हो जाएगा कल्याण...
Hanuman ji ke bhajan: आज का दिन हनुमान जी को समर्पित है. हनुमान जी भगवान राम के भक्त थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन श्री राम की सेवा में ही व्यतीत किया.
हनुमान जी को कलियुग के देवता के तौर पर भी पूजा जाता है. मान्यता है कि जो भी हनुमान भक्त हर मंगल और शनिवार को हनुमान जी की सच्चे मन से भक्ति करता है.
हनुमान जी सदैव उस पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. ऐसे में आज मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के आप उनके इन भजनों का गान कर सकते हैं, जिससे आप हनुमान जी के प्रति अपने भक्ति भाव को प्रकट कर सकते हैं.
यहां पढ़िए हनुमान जी के भजन…
सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी
सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी
चाँदी के मेरे बालाजी चाँदी के मेरे बालाजी
सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी
साँस ससुर मेरे रामजी को पूजे
मै पुजू हनुमान चाँदी के मेरे बालाजी
सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी
जेठ जितनी मेरे रामजी को पूजे
मै पुजू हनुमान चाँदी के मेरे बालाजी
सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी
देवर देवरानी मेरे रामजी को पूजे
मै पुजू हनुमान चाँदी के मेरे बालाजी
सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी
ननद नंदोई मेरे रामजी को पूजे
मै पुजू हनुमान चाँदी के मेरे बालाजी
सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी
वीर बलवान का मेरे हनुमान का
रुतबा निराला है
चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये
जपता रहे राम का नाम
ये दीवाना राम का ये दीवाना
सेवक प्यारा बजरंग बाला
राम के धुन में रहमत वाला
भक्त शिरोमणि शिव अवतारी
दातारी माँ अंजनी लाला
बिगड़ी बनाये दुःख दर्द मिटाए
देता सुख चैन ये राम
ये दीवाना राम का ये दीवाना
राम सिया को दिल में बसाया
चिर के सीना दरश कराया
चाहत की परिभाषा इसने
बिच सभा में ही सीखलाया
रहे सदा मस्त सूर्य उदय हो या अस्त
तुझे ना दूजा काम
ये दीवाना राम का ये दीवाना
बल बुद्दी दातार है बाला
मारुती नंदन बडा दिल वाला
संकट मोचन मंगलकारी
संतो का है रख्वाला
ध्यान लगाये ओर बाला को मनाये
मै करू तुजे प्रणाम
ये दीवान राम का ये दीवान
वीर बलवान का मेरे हनुमान का
रुतबा निराला है
चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये
जपता रहे राम का नाम
ये दीवाना राम का ये दीवाना
ये भी पढ़े:- हनुमान जी के व्रत की विधि और कथा
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
रावण के बोल तीखे, हनुमत को नही भाए
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
सुग्रीव के संग वन में, हनुमान जी मिले थे
यारी के फूल मन मे, यही से ही खिले थे
बने पक्के यार दोनों… दुनिया मे अमर पाए
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
रावण के वश से सींता,हनुमान छुड़ा लाये
लक्ष्मण को लगी शक्ति.श्री राम जी घबराए
वो पहाड़ उठा लाये भक्त वीर कहलाये
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं,
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं,
जब रिश्तेदार तुमसे मुखड़ा छुपाए,
हनुमान तेरा साथ निभाए,
हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा,
पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं,
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं……
जो काम इसके वश में नहीं है,
एक काम हमको ऐसा बता दो,
हनुमान खुश हो जाएगा तुमसे,
बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो,
दुनिया के सारे इंसान कहते हैं,
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं……..
दिल से जो इनकी भक्ति करेगा,
हनुमान उसका साथी बनेगा,
‘बनवारी’ जो भी शरण में रहेगा,
ये उसका बेड़ा पार करेगा,
इनके बारे में श्रीराम कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
लांघे सात समंदर ओये क्या बात हो गई
तूने लंका जलाई करामात हो गई
आये बन के धुरंधर ओये क्या बात हो गई
तूने लंका जलाई करामात हो गई
बाग़ उजाड़ा सारा नक्शा बिगाड़ा लंका को बनाया अखाड़ा
देख रावण ये नज़ारा हुआ गुस्से में लाल
स्वर्ण नगरी का मेरी किया किसने ये हाल
आया कहाँ से ये बन्दर ओये क्या बात हो गई
तूने लंका जलाई करामात हो गई
मेघनाथ आया के बंदी बनाया दरबार में बजरंग लाया
देख कैसा तुझे दंड देते हैं हम
पूँछ इसकी जला दो ये सुनाया हुकुम
उड़ गए पूँछ जली लेकर ओये क्या बात हो गई
तूने लंका जलाई करामात हो गई
लंका जलाई तबाही मचाई बजरंग ने शक्ति दिखाई
भागे बयभीत होके राक्षस इधर से उधर
रखते पैरों को कुंदन थे बजरंग जी पर
छुप गए सारे अंदर ओये क्या बात हो गई
तूने लंका जलाई करामात हो गई