Hanuman ji ke naam: हनुमान जी के 12 नाम का जाप करने के चमत्कारी फायदे और क्या है उनका महत्व?
Hanuman ji ke naam: हनुमान जी, जिनको धर्म की रक्षा के लिए अमरता का वरदान मिला था, मंगलवार का दिन उन्ही को समर्पित होता है. कहते हैं इस वरदान की वजह से आज भी हनुमान जी जीवित हैं. ये मान्यता है कि बजरंगबली पृथ्वीलोक में रहते हैं और भक्तों तथा धर्म की रक्षा करते हैं. भक्त मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं जिससे प्रसन्न होकर बजरंगबली अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा हनुमान जी के 12 नाम का जाप करने से भी प्रभु की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. हनुमान जी के 12 नामों का जाप करने से सब मंगल होता है. वैसे तो हनुमान जी के 108 नाम है लेकिन कहते हैं कि कलयुग में उनके 12 नामों का जाप किया जाए तो सारे दुःख, तकलीफों और समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
कलियुग के देवता के तौर पर हनुमान जी को पूजा जाता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की सच्चे मन से भक्ति की जाती है. कहते हैं जो भी भक्त राम जी के प्रिय हनुमान जी को सच्चे मन से याद करता है, उसे मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. हनुमान जी अपने भक्तों को हर प्रकार की समस्याओं और भय से छुटकारा दिलाते है. साथ ही उनके जीवन में सुख, शांति औऱ समृद्धि प्रदान करते हैं. हनुमान जी को सदा अमर रहने का वरदान प्राप्त है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यदि आप हनुमान जी के इन 12 नामों का नित्य जाप करते हैं. साथ ही जीवन की सारी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो रोजाना और खासकर मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप करें. इससे आपको काफी लाभ प्राप्त होगा. तो चलिए जानते हैं…
क्या हैं हनुमान जी के 12 नाम (Hanuman ji ke naam)?
1. ॐ हनुमान
2. ॐ अंजनी सुत
3. ॐ वायु पुत्र
4. ॐ महाबल
5. ॐ रामेष्ठ
6. ॐ फाल्गुण सखा
7. ॐ पिंगाक्ष
8. ॐ अमित विक्रम
9. ॐ उदधिक्रमण
10. ॐ सीता शोक विनाशन
11. ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12. ॐ दशग्रीव दर्पहा
हनुमान जी के 12 नामों (Hanuman ji ke naam) का जाप करने से होता है ये लाभ…
- अगर आप रोजाना सुबह जल्दी उठकर हनुमान जी के 12 नामों का करीब 11 बार जाप करते हैं, तो इससे आपको दीर्घायु मिलती है.
- हनुमान जी के 12 नामों का जाप करने से व्यक्ति को ईष्ट की प्राप्ति होती है.
- अगर आप हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप दोपहर या शाम के समय करते हैं, तो आपको आर्थिक लाभ होता है. साथ ही आपको परिवारिक सुखों की भी प्राप्ति होती है.
- रात में सोते समय यदि आप हनुमान जी के 12 नामों को जपते हैं, तो आपको शत्रुओं पर विजय मिलती है,
- हनुमान जी के 12 नामों का जाप करने पर हनुमान जी हर संकट से आपको बचाते हैं.
- अगर आप अधिकतर सिर दर्द से पीड़ित रहते हैं, तो मंगलवार को भोजपत्र पर हनुमान जी के 12 नामों को लिखकर उसे ताबीज में बांध लें, इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़े:- हनुमान जी से सीखें जीवन जीने की कला, जानिए उनके 10 गुणों के बारे में…