Hanuman yantra: बजरंगबली को खुश करने का ये है सबसे आसान उपाय, ये चमत्कारी यंत्र आज ही घर लाएं
Hanuman yantra: भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी हिन्दू धर्म में विशेष धार्मिक मान्यता है. हनुमान जी की हर मंगलवार को उनके भक्त पूर्ण विधि विधान से भक्ति करते हैं. हनुमान जी जिन्हें जीवन में साहस प्रदान करने वाले देवता के तौर पर पूजा जाता है,
मान्यता है कि जो भी व्यक्ति संपूर्ण विधि विधान से उनकी भक्ति करता है. उसे जीवन में कभी भी भय नहीं लगता और ना ही उसको कभी बुरी आत्माएं परेशान करती हैं. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उनके भक्त अनेकों जतन करते हैं, लेकिन कई बार उन्हें उनकी पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त नहीं होने पाता है.
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको हनुमान जी की आराधना से जुड़े एक ऐसी यंत्र के बारे में बताने वाले हैं, जिससे बजरंगबली आपकी भक्ति का यथार्थ फल आपको प्रदान कर सके. तो चलिए जानते हैं…
हनुमान यंत्र को घर में करें स्थापित, होगा लाभ ही लाभ
हनुमान यंत्र को पूजा घर में लाकर रखने से आपको जीवन में अपार सुख और वैभव की प्राप्ति होती है.
इस यंत्र के माध्यम से आपको अपने शत्रुओं का भय नहीं रहता है और वह आपका बाल भी बांका नहीं कर पाते हैं.
अगर आप नित्य हनुमान यंत्र की आराधना करते हैं, तो आप हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद पाते हैं.
हनुमान यंत्र को कैसे स्थापित करें?
मंगलवार के दिन हनुमान यंत्र को घर लाकर स्थापित करें, उसके बाद पूर्व दिशा में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं. इसके बाद हनुमान जी के आगे घी का दीया जलाएं. उसके बाद इस मंत्र का 5000 बार जाप करें, 'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।।
ये भी पढ़ें:- हनुमान जी की कृपा से बनेंगे हर काम, सही उच्चारण के साथ करें बजरंग बाण का पाठ
और हनुमान जी के मंत्र की लगभग 500 बार आहुतियां दें. इसके बाद हनुमान जी के नाम का हवन करें और उसकी भस्म से हनुमान जी का तिलक करें. इसके बाद आप इसे अपने पूजा घर में स्थापित कर सकते हैं.