Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर महिलाएं अपनी राशि के अनुसार करें ये काम, होगा फायदा

 
Hariyali Teej 2023

Hariyali Teej 2023: तीज का पर्व हर साल सावन महीने में मनाया जाता है. हरियाली तीज का पर्व विशेष तौर पर महिलाओं के लिए होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए विधि-विधान से व्रत का पालन करती हैं. इसके साथ ही हरियाली तीज वाले दिन महिलाएं हाथों को मेहंदी से सजाती हैं और सोलह श्रृंगार करती है. हरियाली तीज वाले दिन विशेष तौर पर देवी पार्वती और महादेव की आराधना का प्रावधान है.

ऐसी मान्यता है कि जो भी सुहागिन महिलाएं इस दिन महादेव और माता पार्वती की उपासना करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. हरियाली तीज का व्रत महादेव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक है. ऐसे में हरियाली तीज वाले दिन आप अपनी राशि के अनुसार कुछ एक उपाय करके अवश्य पुण्य कमा सकती हैं, तो चलिए जानते हैं... 

WhatsApp Group Join Now

हरियाली तीज के राशिअनुसार उपाय

  • मेष राशि-  माता पार्वती और महादेव को लाल रंग का फूल चढ़ाएं और पंचामृत का भोग लगाएं.
  • वृषभ राशि-  माता पार्वती को श्रृंगार की सभी चीजें पहनाएं और खीर का भोग अर्पित करें.
  • मिथुन राशि- आज के दिन भगवान शिव को सफेद चंदन और माता पार्वती को हल्दी चढ़ाएं. इस दौरान केले का भोग लगाएं.
  •  कर्क राशि-  महादेव को बेलपत्र और माता पार्वती को हरसिंगार का इत्र चढ़ाएं. मावे से बनी मिठाई का भोग अर्पित करें.
  •  सिंह राशि- भगवान शिव और माता पार्वती का केसर डालकर दूध से अभिषेक करें और उन्हें मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं.
  •  कन्या राशि- आपकी राशि के जातक तीज वाले दिन जोड़े के साथ महादेव और माता पार्वती का रुद्राभिषेक करें और देवी पार्वती को श्रृंगार की सभी सामग्री अर्पित करें.
  •  तुला राशि-  आप शिवलिंग पर भांग में दूध मिलाकर चढ़ाएं और माता पार्वती को लाल रंग की चुनर पर सफेद रंग के कपड़े चढ़ाएं.
  •  वृश्चिक राशि-  आपकी राशि के जातक अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर चमेली के इत्र को शिव पार्वती पर अर्पित करें. इसके साथ ही देवी पार्वती को हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें.
  • धनु राशि- आपकी राशि को भगवान शिव के परिवार को लाल रंग के फूल चढ़ाने चाहिए और मंदिर में चावलों का दान करना चाहिए.
  •  मकर राशि- आपको शिव पार्वती की प्रतिमा के सामने घी का दीया जलाना चाहिए और उन्हें सफेद रंग की मिठाई अर्पित करें.
  •  कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातक शिव परिवार को गुलाब का फूल व गेहूं अर्पित करें.
  •  मीन राशि-  आपकी राशि की महिलाओं को तीज वाले दिन भगवान शिव को धतूरे का फूल और देवी पार्वती को पीले रंग के कपड़े चढ़ाने चाहिए.

ये भी पढ़ें:- हरियाली, हरितालिका और कजरी तीज में क्या होता है फर्क? पहले ही जान लें

Tags

Share this story