Hindu Dharm Facts: अगर खुद को कहते हैं हिंदू, तो इन नियमों का पालन है आवश्यक…

 
Hindu Dharm Facts: अगर खुद को कहते हैं हिंदू, तो इन नियमों का पालन है आवश्यक…

Hindu Dharm Facts: सम्पूर्ण विश्व में मौजूद अनेक धर्मों में सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म के तौर पर जाना जाता है. जिसे कालांतर में हिंदू धर्म कहकर संबोधित किया जाने लगा था.

पूरी दुनिया में हिंदू धर्म को मानने वाले अरबों लोग है, जो इस धर्म में विशेष आस्था रखते हैं. सनातन धर्म का उद्गम भारतीय सभ्यता के अन्तर्गत माना गया है, यही कारण है कि हिंदू धर्म के सभी देवी देवताओं का जन्म स्थान भारत ही कहा जाता है.

और यही हिंदू धर्म के प्रमुख और प्राचीन वेद, पुराण और उपनिषद लिखे गए हैं, जिनका अध्ययन आज भी प्रासंगिक है. ऐसे में जो भी व्यक्ति स्वयं को हिंदू धर्म का अनुयायी कहता है, उसे नीचे बताए गए इन नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए,

ये भी पढ़े:- सनातन धर्म में ईश्वर की प्रार्थना का महत्व

ताकि वह जीवनभर धर्म के रास्ते पर चल सके और अपने धार्मिक कर्तव्य को भली भांति निभा सके. हिंदू धर्म में निम्न नियम बताए गए हैं, जिनका पालन हर एक हिंदू व्यक्ति को करना चाहिए. तभी वह सही मायनों में हिंदू कहलाता है.

WhatsApp Group Join Now

हिंदू हैं तो जरूर पालन करें इस नियमों का…

https://www.youtube.com/watch?v=Jg_ztzMzemQ

हिंदू धर्म में ईश्वर के साकार और निराकार दोनों ही रूपों को माना गया है, इसलिए आवश्यक है कि आप अगर हिंदू है. तो सुबह और शाम ईश्वर का ध्यान करके उनसे विश्व के कल्याण की कामना करें.

हिंदू धर्म को मानने वाले व्यक्ति को सभी व्यक्तियों को एकसमान समझना चाहिए. उसे कभी भी किसी प्राणी में फर्क नहीं करना चाहिए. साथ ही जीव हत्या भी नहीं करनी चाहिए.

अगर आप हिंदू धर्म के अनुयायी हैं, तो आपको हिंदुओं के पवित्र ग्रंथों, जैसे रामायण और गीता. वेदों, पुराणों, चालीसा और उपनिषदों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए.

आपको हिंदू धर्म में बताए गए सभी 16 संस्कारों का विधिवत तरीके से पालन करना चाहिए. 16 संस्कारों और 4 आश्रमों के नियमों का पालन व्यक्ति को जन्म से लेकर मृत्यु तक करना चाहिए, तभी उसे मोक्ष मिलता है.

हिंदू धर्म में अपने से बड़े व्यक्ति के हाथ या पैर स्पर्श करने का नियम है, जिसे आपको जरूर मानना चाहिए, इससे आपको जीवन में तरक्की मिलती है.

https://www.youtube.com/watch?v=pfbxzHmfSwE

आपके घर में पूजा का मंदिर अवश्य होना चाहिए. जिसमें हिंदू धर्म के प्रमुख देवी देवताओं की तस्वीरें या मूर्ति विराजित होनी चाहिए. इसके अलावा, पूजा में उपयोगी और आवश्यक सभी वस्तुएं भी जरूरी हैं.

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत पवित्र माना गया है, इसलिए आपके घर के आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य होना चाहिए.

https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

अगर आप हिंदू धर्म के सच्चे अनुयायी है, तो आपको रोजाना गाय को रोटी अवश्य खिलानी चाहिए. और कभी भी गली गलौज या अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

हिंदू धर्म में एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या के दिनों का विशेष महत्व है, जिस दिन कर्मों को लेकर अनेक नियम बताए गए हैं, जिनका हर हिंदू व्यक्ति को पालन करना चाहिए.

आपको रोजाना प्रात:काल उठकर सूर्य देवता की उपासना करनी चाहिए. साथ ही हर मंगलवार और शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए.

इन्हीं नियमों का पालन करने के बाद आपको अपने जन्म का पूर्ण फल प्राप्त होता है. और हिंदू धर्म के इन्हीं नियमों या कर्तव्यों के आधार पर व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Tags

Share this story