Hindu Nav varsh 2023: आज से शुरू हो रहा है नया साल, जानें क्यों है इस बार हिंदू नव वर्ष इतना खास

 
Hindu Nav varsh 2023: आज से शुरू हो रहा है नया साल, जानें क्यों है इस बार हिंदू नव वर्ष इतना खास

Hindu Nav varsh 2023: हिंदू नव वर्ष के मुताबिक, चैत्र महीने से नए साल का शुभारंभ माना जाता है. हर साल चैत्र के महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. इस बार हिंदू नव वर्ष 22 मार्च यानि आज से प्रारंभ होगा. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हिंदू नव वर्ष 2023 में विक्रम संवत के राजा बुद्ध और मंत्री शुक्र होंगे. तो इस वजह से यह साल ज्योतिष दृष्टिकोण से बेहद अच्छा जाने वाला है. इसके अतिरिक्त आज से ही उदया तिथि लगने के कारण चैत्र महीने के नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं, जिस कारण आज के दिन काफी सारी शुभ संयोग बन रहे हैं, यही वजह है कि इस बार का नववर्ष काफी ज्यादा शुभ माना जा रहा है.

माना जा रहा है कि इस बार हिंदू नव वर्ष के शुभ संयोग में आरंभ होने के चलते धरती पर अच्छी बारिश होगी और लोग दान पुण्य के कार्य में मन लगाएंगे. इस प्रकार हिंदू नव वर्ष को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से गुड़ी पड़वा, चेती चंड का पर्व, उगादी, युगादि आदि नामों से मनाया जाता है. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now

हिंदू नव वर्ष 2023 के शुभ संयोग

शुक्ल योग 21 मार्च को प्रात 12.42 से 22 मार्च को सुबह 09.18 मिनट तक

ब्रह्म योग सुबह 9.18 से 23 मार्च को 06.16 मिनट तक

हिंदू नव वर्ष की शुरुआत चैत्र महीने से क्यों होती है?

1. चैत्र के महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को ही विक्रमादित्य ने अपना नाम रखा था, यही कारण है कि हिंदू धर्म में नववर्ष का आधार विक्रम संवत को कहा जाता है, जिसे विक्रमी संवत्सर के नाम से भी जाना जाता है. इस बार विक्रम संवत 2080 लग रही है.

2. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र के महीने में ही ब्रह्मा जी ने आज से काफी सालों पहले सृष्टि की स्थापना की थी, जिस कारण चैत्र के महीने में ही हिंदू नव वर्ष मनाया जाता है.

3. चैत्र के महीने में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था, जिस कारण इस महीने का धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें:- चैत्र नवरात्रि के दिनों में क्यों की जाती है भगवान श्री राम की उपासना? ये है वजह…

4. इसके साथ ही इस महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चंद्रमा का प्रथम दिन माना जाता है, जिस कारण ऋषि-मुनियों ने चैत्र नवरात्रि की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हिंदू नव वर्ष के लिए उपरोक्त दिन माना है.

5. चैत्र के महीने में मौसम काफी अच्छा रहता है, इस महीने में सुबह का समय बेहद अच्छा माना जाता है. यही कारण है कि चैत्र के महीने में हिंदू नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है.

Tags

Share this story