comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलVijaya Ekadashi 2023: भगवान श्रीराम ने रावण को मारने के लिए रखा था इस दिन व्रत, आप भी करें ये काम

Vijaya Ekadashi 2023: भगवान श्रीराम ने रावण को मारने के लिए रखा था इस दिन व्रत, आप भी करें ये काम

Published Date:

Vijaya Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में वैसे तो एकादशी का व्रत साल भर में 24 बार पड़ता है, लेकिन फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली विजया एकादशी को काफी अहम माना गया है. इस बार विजया एकादशी कल यानि 16 फरवरी गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. गुरुवार का दिन वैसे भी भगवान विष्णु की आराधना का दिन माना जाता है, ऐसे में यदि कल एकादशी के दिन आप विधि-विधान से भगवान विष्णु का सम्मान करते हैं, तो आपको अवश्य ही भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. विजया एकादशी के दिन कहा जाता है कि इस दिन का व्रत भगवान श्री राम ने रावण को मारने से पहले रखा था, इसके बाद उन्होंने रावण पर विजय प्राप्त की और तभी से इस एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है.

ekadashi 2023
Image credit:- thevocalnewshindi

ऐसे में यदि आप भी कल एकादशी के दिन व्रत का पालन करने वाले हैं, तो आपको भी कुछ एक काम अवश्य करने चाहिए. तो चलिए जानते हैं…

विजया एकादशी का शुभ मुहूर्त

16 फरवरी 2023 प्रातः 5:32 से अगले दिन रात 2:49 तक

विजया एकादशी पर क्या करने से होगा लाभ?

1. विजया एकादशी के दिन यदि आप अपने करियर और नौकरी में तरक्की पाना चाहते हैं, तो आपको इस दिन कलश पर आम का पल्लव रख उस पर जौ से भरा पात्र रखना है, ऐसा करने के बाद आपको वहां एक दीपक जलाना है, और 11 फूल, फल और मिठाई चढ़ानी है, तो आपको अवश्य ही फायदा होगा.

ekadashi
Image credit:- thevocalnewshindi

2. एकादशी के दिन यदि आप भगवान विष्णु के व्रत का पालन करते हुए तुलसी की पत्तियां विष्णु जी को अर्पित करते हैं, कैसे भगवान विष्णु आपके जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखते हैं.

3. यदि आप अपनी किसी इच्छा की पूर्ति करना चाहते हैं, तो विजया एकादशी के दिन आपको भगवान श्री राम के संपूर्ण परिवार की विधि विधान से आराधना करनी चाहिए, इससे आपको अवश्य लाभ होता है.

ये भी पढ़ें:- भगवान विष्णु की गुरुवार के दिन ही क्यों की जाती है आराधना? ये है कारण

4. इस प्रकार विजया एकादशी के दिन व्रत का विधि विधान से पालन करने पर आपके पूर्व जन्म के सभी पापों का अंत हो जाता है और आपको भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...

UPSC Interview Questions: हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

UPSC Interview Questions: UPSC क्लियर करना हर नवयुवा का...

Pakistan Economic Crisis: पाक हुकुमत को सब्सिडी देना पड़ा महंगा, IMF ने मांगा जवाब

Pakistan Economic Crisis: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने...