Holashtak 2023: इस बार 8 नहीं बल्कि 9 दिन चलेगा होलाष्टक, भूलकर भी ना करें ये काम...
Holashtak 2023: होली हिंदू धर्म का एक अहम पर्व है और खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है. होलिका दहन के बाद लोग अगले दिन गुलाल अबीर से एक दूसरे को रंग लगाते हैं. कहते हैं कि होली वाले दिन दुश्मन भी दोस्त बन जाते है. होली से ठीक 8 दिन पहले होलाष्टक शुरू हो जाता है. मान्यता है कि इन 8 दिनों में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. कौन से हैं वो शुभ कार्य बतायेंगे आपको लेकिन उस से पहले आपको बता दें की बार होलाष्टक 8 नहीं बल्कि 9 दिनों तक रहेगा.
हिन्दू पंचांग के अनुसार होलाष्टक की शुरुआत फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि से होता है. ऐसे में इस वर्ष सप्तमी तिथि का प्रारंभ 27 फरवरी 2023 को मध्यरात्रि 12 बजकर 59 मिनट पर होगा और तिथि का समापन 28 फरवरी को सुबह 02 बजकर 21 मिनट पर होगा. पंचांग के अनुसार होलाष्टक का समापन 07 मार्च 2023, मंगलवार को होलिका दहन के दिन होगा.चलिए अब बात करते हैं...
होलाष्टक के दिनों में कौन-कौन से शुभ कार्य नहीं करने चाहिए?
1. होलाष्टक के दौरान सगाई, मुंडन, विवाह और 16 संस्कार जैसे मांगलिक कार्य बिल्कुल ना करें.
2. होलाष्टक में नयी गाड़ी, मकान ना ख़रीदें.
3. इस दौरान नई नौकरी जॉइन नहीं करें.
4. इस दौरान कोई भी बड़ा धार्मिक आयोजन ना करें.
5. इस दौरान नया बिज़नेस शुरू ना करें . बल्कि होली के बाद शुभ समय आने पर मांगलिक कार्य करें.
ये भी पढ़ें:- होली से पहले 8 और 9 दिन क्यों माने जाते हैं बुरे? ये है कारण…
होलाष्टक पर शुभ कार्य पर तो रोक होती है लेकिन, दान और कुछ उपाय ज़रूर किए जा सकते हैं. होलाष्टक के दौरान दान का विशेष महत्व है इसलिए दौरान ब्राह्मण या किसी जरूरतमंद को अन्न, धन या वस्त्र का दान करें. इस अवधि में रोज सुबह सूर्य देव को अर्घ्य प्रदान करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें .मान्यता है कि ऐसा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.