Holi 2023: इस बार क्या है होलिका दहन का सही समय औऱ मुहूर्त? भद्रा लगेगी या नहीं...जानें

 
Holi 2023: इस बार क्या है होलिका दहन का सही समय औऱ मुहूर्त? भद्रा लगेगी या नहीं...जानें

Holi 2023: इस बार भारत में 7 और 8 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. होली का पर्व हिंदू धर्म में बेहद उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है. होली के दिन विशेष तौर पर सभी लोग एक दूसरे से गिले-शिकवे मिटाकर गले मिलते हैं, और एक दूसरे को रंग लगाते हैं. हर साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को होली का पर्व मनाया जाता है, इस दौरान सभी लोग रंग में मशगूल होकर होली का पर्व मनाते हैं, ऐसे भी आपको इस बार होलिका दहन का समय और शुभ मुहूर्त अवश्य लेना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस बार होली पर भद्रा का साया भी पड़ने वाला है. ऐसे में आपके लिए होली का शुभ मुहूर्त जानना बेहद आवश्यक है. तो चलिए जानते हैं….

Holi 2023: इस बार क्या है होलिका दहन का सही समय औऱ मुहूर्त? भद्रा लगेगी या नहीं...जानें
Image credit:- thevocalnewshindi

होली का शुभ मुहूर्त

इस बार होली पर भद्रा लग रही है, ऐसे में इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते, यही कारण है कि होली पर भद्रा के पश्चात् ही सारे काम संपन्न किए जाते हैं.

भद्रा का समय ( 6 मार्च शाम 4:28 से आरंभ होकर 7 मार्च सुबह 5:14 पर समाप्ति)

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त ( 7 मार्च शाम करीब 6:24 से आरंभ होकर रात्रि 8:51 तक)

WhatsApp Group Join Now
Holi 2023: इस बार क्या है होलिका दहन का सही समय औऱ मुहूर्त? भद्रा लगेगी या नहीं...जानें
Image credit:- thevocalnewshindi

होली पर कैसे शुरू हुई रंग खेलने की प्रथा?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जैसा की विदित है कि भगवान श्री कृष्ण का रंग सांवला था और राधा जी बेहद गोरी थी. जिस वजह से भगवान श्री कृष्ण हमेशा यशोदा मैया से कहा करते थे कि राधा क्यों गोरी और मैं क्यों काला?

ऐसे में एक बार यशोदा माता ने भगवान श्री कृष्ण से कहा कि वह राधा को भी वही रंग लगा दें, जिस रंग में वह उन्हें देखना चाहते हैं. ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण ने ग्वालों के साथ मिलकर कई सारे रंग तैयार किए और राधा और उनकी सखियों पर जाकर रंग डाल दिया,

ये भी पढ़ें:- क्या भगवान शिव की वजह से भी मनाया जाता है होली का पर्व? जानें रोचक कहानी

कहा जाता है कि होलिका दहन के बाद से तभी रंगों की होली खेली जाती है. होली के रंग आपके आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का भाव लेकर आते हैं, यही कारण है कि होली के दिनों में धूमधाम से एक दूसरे को रंग लगाया जाता है.

Tags

Share this story