Holika dahan: होली पर जलने वाली आग बताती है आपके भविष्य की बातें, इस तरह से जानें…

 
Holika dahan: होली पर जलने वाली आग बताती है आपके भविष्य की बातें, इस तरह से जानें…

Holika Dahan: हिंदू धर्म में होली का त्योहार बेहद अहम माना गया है. कहा जाता है कि होली वाले दिन भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद को उनके पिता ने अपनी बहन होलिका के साथ अग्नि में बिठा दिया था.था होलिका जिसे महादेव से अग्नि में प्रवेश करने के पश्चात् भी भस्म ना होने का आशीर्वाद प्राप्त था, लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से भक्त प्रह्लाद का कोई बाल भी बांका ना कर पाया. कहते हैं तभी से बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए होली का पर्व मनाया जाता है. होली वाले दिन होलिका दहन भी किया जाता है, इस दौरान रंगोली बनाकर उस पर लकड़ियों का गट्ठर जलाकर होलिका माता का आशीर्वाद पाया जाता है. इस बार होली का पर्व 7 और 8 मार्च मनाया जाएगा. हमारे इस लेख में हम आपको बताएंगे कि होलिका दहन की आग से आप अपने भविष्य के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं, तो चलिए जानते हैं…

Holika dahan: होली पर जलने वाली आग बताती है आपके भविष्य की बातें, इस तरह से जानें…
Image credit:- thevocalnewshindi

होलिका दहन की आग से उठने वाली लौ देती है ऐसे संकेत

अगर होलिका दहन के समय उठने वाली आग पूर्व दिशा की ओर उठे, तो इसे आपके जीवन में सुख संपन्नता का कारक माना जाता है, और इससे आपको आने वाले समय में उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते हैं.

अगर होलिका दहन के समय उठने वाली आग पश्चिम दिशा की ओर रुख करें, तो इसे प्राकृतिक आपदा का इशारा माना जाता है. ऐसे में जो लोग मेहनत करने वाले हैं उन्हीं लोगों को सफलता मिलने का योग रहता है.

WhatsApp Group Join Now
Holika dahan: होली पर जलने वाली आग बताती है आपके भविष्य की बातें, इस तरह से जानें…
Image credit:- unsplash

होलिका दहन की अग्नि यदि उत्तर दिशा की ओर उठे तो इसे कुबेर का आशीर्वाद माना जाता है, इससे आपके जीवन समेत समाज में सुख शांति और संपन्नता बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:- होली से एक दिन पहले क्यों किया जाता है होलिका दहन, ये है प्रमुख कारण…

इसके अलावा यदि होलिका की आग दक्षिण दिशा में उठती है, तो इसे माना जाता है कि इससे समाज और आपके घर परिवार में क्लेश बढ़ेगा और आपको आपराधिक मामलों की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Tags

Share this story