Shri vishnu: जिनकी हथेली पर बने होते हैं ये चिन्ह, भगवान विष्णु उनसे हमेशा रहते हैं खुश

 
Shri vishnu: जिनकी हथेली पर बने होते हैं ये चिन्ह, भगवान विष्णु उनसे हमेशा रहते हैं खुश

Shri vishnu: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को जगत के पालनहार का दर्जा दिया गया है. ऐसे में भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए उनकी विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए आपको ज्यादा परेशान करने की आवश्यकता नहीं है,

बल्कि यदि आपके हथेली पर उपरोक्त में से कोई चिन्ह मौजूद है, तो वैसे भी आपको भगवान विष्णु की कृपा मिलती है. ऐसे में चलिए जानते हैं…. आपकी हथेली पर मौजूद कौन से चिन्ह दिलाते हैं आपको भगवान विष्णु का आशीर्वाद.

क्या आपकी भी हथेली पर बने हैं यह निशान, तो आप हैं बहुत भाग्यवान

हम सब की हथेली में सबसे ऊपर की ओर हृदय रेखा मौजूद होती है, जो कि गुरु पर्वत के समीप जाकर दो भागों में बढ़ जाती है, इस दौरान यदि यह रेखा V का आकार बनाती है, तो इसे आपकी हथेली पर विष्णु चिन्ह के तौर पर जाना जाता है,

WhatsApp Group Join Now

कहते हैं जिस भी व्यक्ति के हाथ पर भगवान विष्णु का यह चिन्ह मौजूद होता है, ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में कभी भी असफलता का सामना नहीं करना पड़ता और ऐसे लोगों से भगवान विष्णु बेहद प्रसन्न रहते हैं.

Shri vishnu: जिनकी हथेली पर बने होते हैं ये चिन्ह, भगवान विष्णु उनसे हमेशा रहते हैं खुश
Image credit:- unsplash.com

लोगों की उंगलियों में चक्र की भांति निशान बनते हैं, ऐसे लोग भी सदा भगवान विष्णु की छत्रछाया में रहते हैं. ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में जिस भी चीज की कामना करते हैं, उन्हें वह अवश्य ही प्राप्त होती है. इस तरह के लोगों को अपने जीवन में बहुत प्रसिद्धि हासिल होती है.

जिन लोगों की हथेली में मछली की आकृति का चिन्ह बनाता है, वे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं, उनके जीवन में सदा भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:- अगर आपकी हथेली में मौजूद है ये निशान, तो आप भी है एक परफेक्ट जीवनसाथी…

अगर आपकी हथेली में कमल के फूल की समान आकृति बनती है, जोकि आपकी हथेली की भाग्य रेखा, जीवन रेखा, गुरु और शुक्र पर्वत पर कहीं बनती हुई दिखाई पड़े, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में बेहद धनसंपदा पाते हैं और भगवान विष्णु की कृपा का लाभ उठाते हैं.

Tags

Share this story