Shani ka prakop: अगर आपके भी जीवन में नित्य घटित हो रही है ये घटनाएं, तो आपसे नाराज हैं शनिदेव
Shani ka prakop: हिंदू धर्म में शनि देव की कृपा को बेहद अहम माना गया है. कहा जाता है कि यदि व्यक्ति के जीवन में शनि देव की कुदृष्टि पड़ जाए, तो इससे शनिदेव उस व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की दिक्कतें उत्पन्न करते हैं,
ऐसे में कई बार व्यक्ति को अपने जीवन में घटित हो रही घटनाओं के पीछे की असल वाला नहीं समझ आती, लेकिन कई बार इसके पीछे शनिदेव का आपसे क्रोधित होना भी कारण हो सकता है. तो चलिए जानते हैं…
जीवन में किन घटनाओं की वजह से जानें कि आपसे नाराज है शनि देव?
आपको लाख कोशिश करने के बावजूद अपने कार्य में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है, इससे स्पष्ट होता है कि शनिदेव की आप पर अच्छी दृष्टि नहीं है.
आपकी पूंजी यदि बढ़ने की जगह घट रही है और तेजी से कम हो रही है, तो इसे भी शनिदेव के आपके जीवन में कुदृष्टि का एक कारण माना जाता है.
अगर आपके गृहस्थ जीवन में बिना वजह के कलह और तनाव बना रहता है, या आपके रिश्तो में हमेशा उलझनें बनी रहती हैं, तो इसे भी शनिदेव की बुरी दृष्टि का कारण माना जाता है.
यदि शनिदेव आपसे नाराज होते हैं तो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी खराब होती है और आपको शत्रु का सामना भी करना पड़ता है.
शनिदेव की बुरी दृष्टि के चलते आपको अपने जीवन में हमेशा यात्रा करनी पड़ती है और आपका जीवन हमेशा भटकाव की स्थिति से गुजरता है.
कुछ एक अन्य कारणों से भी जानें कि शनिदेव आपसे है नाराज
अगर आपके घर की दीवारों में पीपल का पेड़ उड़ने लगा है तो इसे भी शनिदेव की बुरी दृष्टि का संकेत माना जाता है.
घर की लाश साफ सफाई करने के बावजूद आप की दीवारों के कोनों में मकड़ी जाला बना रही है, तो इसे भी शनि देव की काली दृष्टि का असर माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक चीटियों का आपके घर में प्रवेश करना भी शनिदेव की बुरी दृष्टि का कारण माना जाता है.
अगर आपको आसपास काली बिल्ली दिखाई देती है, तो इसे भी शनिदेव की बुरी दृष्टि का होना पाया जाता है.
ये भी पढ़ें:- शनि देव की कृपा पाने के लिए आज कीजिए इस आरती का गान, तुरंत होगा लाभ…
कई बार शनिदेव की कुदृष्टि के चलते आपको शारीरिक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं, इस दौरान आपके माथे पर काली लाइनें और सर के बाल जल्दी झड़ने लगते हैं. जब सनी आपसे नाराज होते हैं,या शनि की बुरी दृष्टि आप पर पड़ रही होती है, आप हमेशा गलत कामों के प्रति आसक्त होते हैं.
ऐसे में शनि की बुरी दृष्टि और संकेतों से बचने के लिए आपको कुछ एक उपाय करके हमेशा शनिदेव को प्रसन्न रखना चाहिए, अन्यथा इसका आपको जीवन में बेहद नकारात्मक असर देखने को मिलता है.