comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलShani ka prakop: अगर आपके भी जीवन में नित्य घटित हो रही है ये घटनाएं, तो आपसे नाराज हैं शनिदेव

Shani ka prakop: अगर आपके भी जीवन में नित्य घटित हो रही है ये घटनाएं, तो आपसे नाराज हैं शनिदेव

Published Date:

Shani ka prakop: हिंदू धर्म में शनि देव की कृपा को बेहद अहम माना गया है. कहा जाता है कि यदि व्यक्ति के जीवन में शनि देव की कुदृष्टि पड़ जाए, तो इससे शनिदेव उस व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की दिक्कतें उत्पन्न करते हैं,

ऐसे में कई बार व्यक्ति को अपने जीवन में घटित हो रही घटनाओं के पीछे की असल वाला नहीं समझ आती, लेकिन कई बार इसके पीछे शनिदेव का आपसे क्रोधित होना भी कारण हो सकता है. तो चलिए जानते हैं…

जीवन में किन घटनाओं की वजह से जानें कि आपसे नाराज है शनि देव?

आपको लाख कोशिश करने के बावजूद अपने कार्य में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है, इससे स्पष्ट होता है कि शनिदेव की आप पर अच्छी दृष्टि नहीं है.

आपकी पूंजी यदि बढ़ने की जगह घट रही है और तेजी से कम हो रही है, तो इसे भी शनिदेव के आपके जीवन में कुदृष्टि का एक कारण माना जाता है.

shani ke vahan
Image credit:- thevocalnewshindi

अगर आपके गृहस्थ जीवन में बिना वजह के कलह और तनाव बना रहता है, या आपके रिश्तो में हमेशा उलझनें बनी रहती हैं, तो इसे भी शनिदेव की बुरी दृष्टि का कारण माना जाता है.

यदि शनिदेव आपसे नाराज होते हैं तो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी खराब होती है और आपको शत्रु का सामना भी करना पड़ता है.

शनिदेव की बुरी दृष्टि के चलते आपको अपने जीवन में हमेशा यात्रा करनी पड़ती है और आपका जीवन हमेशा भटकाव की स्थिति से गुजरता है.

shanidev ke vahan
Image credit:- thevocalnewshindi

कुछ एक अन्य कारणों से भी जानें कि शनिदेव आपसे है नाराज

अगर आपके घर की दीवारों में पीपल का पेड़ उड़ने लगा है तो इसे भी शनिदेव की बुरी दृष्टि का संकेत माना जाता है.

घर की लाश साफ सफाई करने के बावजूद आप की दीवारों के कोनों में मकड़ी जाला बना रही है, तो इसे भी शनि देव की काली दृष्टि का असर माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक चीटियों का आपके घर में प्रवेश करना भी शनिदेव की बुरी दृष्टि का कारण माना जाता है.

अगर आपको आसपास काली बिल्ली दिखाई देती है, तो इसे भी शनिदेव की बुरी दृष्टि का होना पाया जाता है.

ये भी पढ़ें:- शनि देव की कृपा पाने के लिए आज कीजिए इस आरती का गान, तुरंत होगा लाभ…

कई बार शनिदेव की कुदृष्टि के चलते आपको शारीरिक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं, इस दौरान आपके माथे पर काली लाइनें और सर के बाल जल्दी झड़ने लगते हैं. जब सनी आपसे नाराज होते हैं,या शनि की बुरी दृष्टि आप पर पड़ रही होती है, आप हमेशा गलत कामों के प्रति आसक्त होते हैं.

ऐसे में शनि की बुरी दृष्टि और संकेतों से बचने के लिए आपको कुछ एक उपाय करके हमेशा शनिदेव को प्रसन्न रखना चाहिए, अन्यथा इसका आपको जीवन में बेहद नकारात्मक असर देखने को मिलता है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...