comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलMagh Purnima 2023: पूर्णमासी वाले दिन इन कामों को करने पर होगा फायदा, चमक उठेगी आपकी किस्मत

Magh Purnima 2023: पूर्णमासी वाले दिन इन कामों को करने पर होगा फायदा, चमक उठेगी आपकी किस्मत

Published Date:

Magh Purnima 2023: हर साल माघ के महीने में पड़ने वाली पूर्णमासी को माघ पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन विशेष तौर पर दान-पुण्य का महत्व है. ऐसे में इस बार 5 फरवरी के दिन माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी, यदि आप भी कुछ एक उपाय करके इस दिन को खास बनाना चाहते हैं,

इसके साथ ही माघ पूर्णमासी वाले दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो आपको अवश्य ही कुछ एक काम करने चाहिए. जिससे आपको दोनों का लाभ प्राप्त होगा. तो चलिए जानते हैं….

माघ पूर्णमासी वाले दिन किन कामों को करने से होगा लाभ

माघ पूर्णिमा वाले दिन यदि आप किसी पवित्र नदी में स्नान करते हैं, या फिर अपने घर में गंगाजल का प्रयोग करके स्नान करते हैं, तो इससे आपके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.

माघ पूर्णिमा वाले दिन यदि आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करते हैं, तो आपके जीवन के सभी दु:ख दर्द दूर हो जाते हैं.

Magh Purnima 2023
Magh Purnima 2023

पूर्णिमा वाले दिन यदि आप सत्यनारायण की कथा करते हैं और घी का अखंड दीपक जलाते हैं, तो आपको अवश्य ही देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है.

माघ पूर्णिमा वाले दिन इस बार रवि पुष्य योग पर यदि आप सोने के आभूषण खरीदते हैं, तो देवी लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहती हैं.

इस दिन भगवान श्री कृष्ण को बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाते हैं, तो आपकी आर्थिक परिस्थितियां सुधरती है.

ये भी पढ़ें:- पूर्णिमा के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

इस दिन आपको भगवान विष्णु माता लक्ष्मी को गंगाजल से जलाभिषेक कराना चाहिए, इसके साथ ही आपको श्री सूक्त और कनक धारा स्त्रोत का भी पाठ करने से देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

इस दिन यदि आप पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं और पीपल के पेड़ पर जल में दूध मिलाकर अर्पित करते हैं, और घी का दिया भी जलाते हैं, तो इससे अवश्य ही आपके जीवन में सभी परेशानियों का अंत हो जाता है.

Laxmi blessings
Image credit:- thevocalnewshindi

माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त

इस बार माघ पूर्णिमा पर रवि पुष्य योग का संयोग बन रहा है, इसके साथ ही आश्लेषा नक्षत्र भी बन रहा है, जो कि बेहद शुभ है. मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा वाले दिन देवी देवता धरती पर रूप बदल कर आते हैं,

और अपने भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं. ऐसे में इस दिन कुछ एक उपाय करके आप अवश्य अपने जीवन में लाभ कमा सकते हैं. माघ पूर्णमासी 4 फरवरी को रात 9:29 से शुरू होकर 5 फरवरी को रात 11:58 तक रहेगी.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...