New Year Gifts: किसी को तोहफे में दे रहे हैं परफ्यूम या वॉच, तो पहले जान लें इससे होने वाले नुकसान के बारे में…

 
New Year Gifts: किसी को तोहफे में दे रहे हैं परफ्यूम या वॉच, तो पहले जान लें इससे होने वाले नुकसान के बारे में…

New Year Gifts: अब कुछ ही दिनों में न्यू ईयर 2023 आने वाला है. नया साल आते ही व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में अब ऐसा कुछ भी ना हो जो कि उसको या उसके परिवार को कष्ट पहुंचाए.

यही कारण है कि वह अपने और अपने परिवार की खुशी के लिए हमेशा प्रयास करता रहता है और नए साल के जश्न को हर्षोल्लास के साथ मनाता है.

ऐसे में यदि आप भी नए साल के जश्न को बेहतर करने के लिए अपने लोगों को तोहफे देने की सोच रहे हैं, हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे,

New Year Gifts: किसी को तोहफे में दे रहे हैं परफ्यूम या वॉच, तो पहले जान लें इससे होने वाले नुकसान के बारे में…
imagecredit:- unsplash

कि आपको तोहफे में किन चीजों को देने से बचना चाहिए, ताकि आपके द्वारा दी गई चीजों का आपके रिश्ते पर विपरीत प्रभाव ना पड़े. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

नए साल पर धोखे से भी तोहफे में ना दें ये चीजें

अगर आप नए साल पर किसी को गणेश जी की मूर्ति देना चाहते हैं, भूल से भी ना करें. गणेश जी की मूर्ति किसी को दान करने यह गिफ्ट में देने से आप अपनी विद्या बुद्धि दूसरे को दे देते हैं, जो कि आपके लिए हितकारी नहीं होता है.

कभी भी किसी को तोहफे में लोहे और कैंची या चाकू आदि सामान नहीं देना चाहिए, इससे आपके जीवन में शनि का खतरा मंडराने लगता है और आपके रिश्तो में दरारे पड़ जाती हैं.

जब भी आप किसी को तोहफा दें, तो ध्यान रहे कि आप किसी को चमड़े से बना सामान ना गिफ्ट में दें, इसे वास्तु के अनुसार बेहद खराब माना जाता है.

New Year Gifts: किसी को तोहफे में दे रहे हैं परफ्यूम या वॉच, तो पहले जान लें इससे होने वाले नुकसान के बारे में…
Image credit:- thevocalnewshindi

अक्सर लोग गिफ्ट के तौर पर व्यक्ति को परफ्यूम या ऑयल गिफ्ट करते हैं, वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चीजों को गिफ्ट में देने पर आपके रिश्तो में मनमुटाव पैदा होने लगता है.

ये भी पढ़ें:- नए साल पर राशि के अनुसार करें उपाय, धन से जुड़ी सारी समस्याएं हो जाएंगी हल

कभी भी किसी व्यक्ति को मनी प्लांट का पौधा गिफ्ट नहीं करना चाहिए, इससे आपके घर की बरकत चली जाती हैं.

जो लोग किसी व्यक्ति को गिफ्ट के तौर पर घड़ी देते हैं, इससे वह अपना अच्छा और बुरा समय दूसरे को बाहर भी दे देते हैं, जो कि आपके लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो सकता है.

Tags

Share this story