Masik Shivratri Vrat: शिव भक्तों के आने वाले हैं अच्छे दिन, मासिक शिवरात्रि के व्रत रखकर पाएं भोलेनाथ की कृपा
Masik Shivratri Vrat: हिंदू धर्म में भगवान शिव को त्रिदेवों में सबसे महत्वपूर्ण बताया गया है. यही कारण है कि शिव जी के अनेकों भक्त मौजूद है. शिव जी के भक्त हमेशा शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कोई ना कोई उपाय अवश्य करते हैं, इसी तरह से यदि आप भी भगवान शिव के भक्त हैं, तो आप भगवान शिव के मासिक व्रतों का पालन करके भोलेनाथ को खुश कर सकते हैं. इस बार 20 जनवरी से भगवान शिव के मासिक शिवरात्रि व्रत आरंभ हो रहे हैं,
ऐसे में यदि आप भी भगवान शिव के भक्त हैं, तो आपको भी अवश्य मासिक शिवरात्रि के व्रत रखने चाहिए. हमारी आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं व्रतों के बारे में जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं…
मासिक व्रत शिवरात्रि व्रत से होने वाले फायदों के बारे में
मासिक शिवरात्रि के व्रत इस बार 20 जनवरी से शुरू होने वाले हैं. मासिक शिवरात्रि के व्रत का पालन करने पर आपको भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही जो कुंवारी कन्याएं शिव जी जैसा वर पाना चाहती है,
वह भी मासिक शिवरात्रि के व्रत रख सकती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि के व्रत रखने के पश्चात ही चतुर्दशी तिथि पर माता पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त किया था, ऐसे में मासिक शिवरात्रि के व्रत का विशेष धार्मिक महत्व है.
मासिक शिवरात्रि के व्रत की पूजा के दौरान आप भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी पूजा करें. इस दौरान माता पार्वती को सुहाग का सामान भी चढ़ाएं, जबकि भगवान शिव और मां गौरी की तस्वीर पर 7 बार कलावा लपेटे,
ये भी पढ़ें:- मासिक शिवरात्रि क्या है, क्यों मनाई जाती है? इस तरह रखेंगे व्रत निश्चित रूप से होगा लाभ…
इससे भगवान शिव आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और अपना आशीर्वाद आपके जीवन पर बनाए रखते हैं. मासिक शिवरात्रि के व्रत के दौरान आपको शिव चालीसा भी अवश्य पढ़नी चाहिए, इससे आपकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.