जीवन में पाना चाहते हैं सफलता, तो रोजाना कीजिए Hanuman जी के इन विशेष मंत्रों का जाप
Hanuman ji: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के अनन्य भक्त हनुमान जी आठ चिरंजीवियों में से एक हैं. जो सदा ही धरती पर अपने भक्तों के बीच उपस्थित रहते हैं. हनुमान जी को सच्चे मन से पुकारने पर ही लोगों जी दुख-बाधाएं दूर हो जाती हैं.
बजरंगबली अपने भक्तों से शीघ्र प्रसन्न होने देवता हैं. हालांकि हनुमान जी भक्ति के नियम अत्यंत कठिन हैं. लेकिन जो भी पूरे विधि विधान से हनुमान जी की भक्ति में लीन होकर आराधना करता है. उसका जीवन पवनपुत्र हनुमानजी सफल बना देते हैं.
ये भी पढ़े:- हनुमान जी को को क्यों कहा जाता है बजरंगबली
यूं तो हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से आपके जीवन की तमाम परेशानियां दूर होती हैं, परंतु हनुमान जी के इन चमत्कारी मंत्रों में आपके जीवन के हर समस्या का हल छिपा है. इन मंत्रों का जाप शनिवार तथा मंगलवार के दिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच के किसी भी समय करने पर आपके कष्ट हनुमान जी की कृपा से दूर होंगे.
ॐ हं हनुमंते नमः।।
इस मंत्र का जाप सुबह के समय हनुमान जी के मंदिर में जाकर रुद्राक्ष की माला से ग्यारह सौ बार करने से आपका
डर अथवा भय दूर होगा.
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।
शनिवार या मंगलवार के दिन हनुमान जी के मन्दिर में जाकर लाल आसान पर बैठकर 1100 बार इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला पर करने से आपके समस्त संकटों का नाश होगा. मंत्र जाप के बाद 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें.
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।
आप हनुमान जी के इस अद्भुत मंत्र का जाप 108 बार करने से आप अपने शत्रुओं पर विजय पाने में सफल होंगे तथा रोगों के कष्टों के निवारण भी होगा.
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
अपनी विशेष मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आप हनुमान जी के इस मंत्र का 108 बार जाप करें.
'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।'
हनुमान जी के भक्तों को यदि अपने आराध्य हनुमान जी के दर्शन करने हैं तो वह इस मंत्र का जाप करे.