Shanivar Quotes: शनिदेव को खुश करने के लिए शनिवार के दिन जरूर पढ़ें ये अनमोल विचार

 
Shanivar Quotes: शनिदेव को खुश करने के लिए शनिवार के दिन जरूर पढ़ें ये अनमोल विचार

Shanivar quotes: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन भगवान शनि की आराधना का दिन माना जाता है. शनि देव जो कि न्याय देवता के तौर पर पूजे जाते हैं, अपने जीवन में बुरे काम और अपने से कमजोर व्यक्ति को परेशान करता है, उसको शनिदेव कभी भी अच्छा फल नहीं देते,

ऐसे में यदि आप भी शनिवार के दिन भगवान शनि की कृपा दृष्टि पाना चाहते हैं, तो आपको शनिवार के दिन इन अनमोल वचनों को पढ़कर जरूर शेयर करना चाहिए, जो कि आपके जीवन में हमेशा शनिदेव की कृपा बनाए रखते हैं और आपको आपके हर काम में सफलता मिलती है.

Shanivar Quotes: शनिदेव को खुश करने के लिए शनिवार के दिन जरूर पढ़ें ये अनमोल विचार
Image credit:- thevocalnewshindi

यहां पढ़िए शनिवार के अनमोल वचन

शुभ शनिवार, सूर्यपुत्र शनिदेव की जय।।
अपनी ही करनी का फल है ये नेकियां और रुसवाईयां,
आपके ही पीछे चलेंगी आपकी परछाईयां।।

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और शनिदेव को चाहने वाला निखर जाता है।।

शुभ शनिवार।। जय श्री शनिदेव।।
तू वही करता है जो तू चाहता है,
लेकिन होता वही है जो मैं चाहता हूं,
इसलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूं,
फिर वही होगा जो तू चाहता है।।

WhatsApp Group Join Now
Shanivar Quotes: शनिदेव को खुश करने के लिए शनिवार के दिन जरूर पढ़ें ये अनमोल विचार
Image credit:- thevocalnewshindi

शुभ शनिवार।। जय सूर्यपुत्र शनिदेव।।
शनिदेव की कृपा से आपका हर पल खुशियों से भर हो।

तेरी चौखट पर आना मेरा काम था ,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम था।
छोड़ दी कस्ती मैंने तेरे नाम पर ,
अब किनारे लगाना तेरा काम है।
श्री शनिदेव की कृपा सदा आप पर बनी रहे।।

ये भी पढ़ें:- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शनि की पूजा क्यों करनी चाहिए?

शनिदेव अर्थ, धर्म और न्याय के प्रतीक हैं।
शनि ही धन-संपत्ति, वैभव और मोक्ष भी देते है।
शनिदेव आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें।।

Tags

Share this story