Dhan prapti ke tarike: वास्तु की बातों का हर व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. यही कारण है कि वास्तु के नियमों का पालन करने पर व्यक्ति के जीवन की अधिकांश दिक्कतें हल हो जाती हैं. इतना ही नहीं, वास्तु के नियमों को मनाने मात्र से व्यक्ति के जीवन में हर काम बिना बाधा के सम्पन्न होता है और उसे जीवन के हर मामले में सफलता अर्जित होती है,
लेकिन यदि आप अपने जीवन में आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा पाना चाहते हैं, और धन की फिजूलखर्ची से बचना चाहते हैं, तो आपको आज ही अपनी राशि के मुताबिक घर में इन चीजों को लाकर रखना चाहिए, इससे आपको लाभ होता है, तो चलिए जानते हैं…

राशि के मुताबिक आज ही घर ले आएं ये चीजें
मेष राशि के जातकों को हमेशा अपने घर में तांबे से बनी कोई तस्वीर या प्रतिमा और सिंदूर डालकर मिट्टी का दीपक रखना चाहिए.
वृषभ राशि के जातकों को अपने घर में दक्षिणावर्ती शंख रखना चाहिए, इससे आपको धन की प्राप्ति होती है.
मिथुन राशि के जातकों को घर में क्रिस्टल बॉल रखनी चाहिए, वैसे आपको अवश्य ही आर्थिक लाभ मिलता है.

कर्क राशि के जातकों को अपने घर में सीप या कौड़ी रखनी चाहिए, इससे आपको धन की प्राप्ति होती है.
सिंह राशि के जातकों को अपने घर में सुपारी को लाल कपड़े में बांधकर रखना चाहिए, इससे भी आपको धन का लाभ होता है.
कन्या राशि के जातकों को अपने घर में जनेऊधारी शिवलिंग रखना चाहिए, इससे आपको धन का फायदा होता है.
तुला राशि के जातकों को अपने घर में श्रीयंत्र स्थापित करना चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहते हैं.

वृश्चिक राशि के जातकों को अपने घर में कांच की बोतल में गंगा जल भर के रखना चाहिए.
धनु राशि के जातकों को अपने घर में पंचमुखी रुद्राक्ष और गोमती चक्र में से कोई एक चीज अवश्य रखनी चाहिए.
मकर राशि के जातकों को अपने घर में घोड़े की नाल रखना चाहिए, इससे आपको अवश्य आर्थिक लाभ होता है.
ये भी पढ़ें:- तिजोरी के पास भूलकर भी ना रखें ये सामान, वरना होगा धन का नुकसान
कुंभ राशि के जातकों को अपने घर में सफेद रंग के पत्थर से बनी मूर्ति अवश्य रखनी चाहिए, इससे आप पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
मीन राशि के जातकों को अपने घर में नमक के टुकड़े या फिर समुद्री नमक रखने से धन का लाभ होता है.