Vastu dosh: घर के टंकी और नल का हमेशा टपकते रहना होता है अशुभ, जीवन पर डालता है बुरा असर
Vastu dosh: आपने अक्सर लोगों के घरों के टंकी और नल को टपकते हुए देखा होगा, लोग अक्सर अपने घर की टंकी या नल को खुला छोड़ देते हैं या उसे कसकर बंद नहीं करते.
जिस कारण उसमें से पानी हमेशा बहता रहता है, कई बार हम जाने अनजाने में या जानबूझकर इस तरह की गलती को दोहराते हैं, जिसे वास्तु शास्त्र में बेहद खराब माना गया है.
वास्तु के मुताबिक यदि आप अपने घर का टंकी या नल खुला छोड़ देते हैं, जिसका आपके जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. टंकी और नल का बहना आपके जीवन में परेशानियों का कारण बन सकता है,
ऐसे में आपको टंकी से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में अवश्य जानना चाहिए. ताकि आप इससे जुड़े नुकसान से बच सकें.
टंकी और नल से जुड़े वास्तु उपाय
अगर आपके घर का टंकी या नल हमेशा टपकता रहता है, तो आपका रुपया काफी व्यर्थ खर्च होता है.
इसके साथ ही टंकी और नल के टपकते रहने से आपके परिवार के सदस्यों को हमेशा स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
अगर आपके किचन में मौजूद टंकी या ना अधिकांश टपकता रहता है, तो वहां मौजूद अग्नि और पानी का एक साथ होना आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां खड़ी कर सकता है.
ये भी पढ़ें:- कहीं रात में कपड़े धोना तो नहीं बन रहा आपकी तरक्की में बाधा, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
पानी का फिजूल बहना आपके जीवन के अलावा आपके परिवार वालों को भी बेहद कष्ट पहुंचा सकता है. टंकी और नल का हमेशा खुला रहना आपको वरुण देव के क्रोध से सामना करा सकता है, जिससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
इसलिए जितनी जल्दी हो सके अपने घर के ढीले टंकी या नल को तुरंत सही कराएं, ताकि आपके जीवन में वास्तु दोष न लगने पाए.