Inter Caste Marriage line in Palmistry: अगर आप भी सोच रहे है अंतर्जातीय विवाह करने की, तो आपके हाथ की रेखाएं खोलेंगी इसका राज…

 
Inter Caste Marriage line in Palmistry: अगर आप भी सोच रहे है अंतर्जातीय विवाह करने की, तो आपके हाथ की रेखाएं खोलेंगी इसका राज…

Inter Caste Marriage line in Palmistry: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे हाथों की हस्तरेखा में हमारा भविष्य छुपा होता है. ज्योतिष शास्त्र के जानकार ज्योतिषी हमारे हाथ की हथेली देखकर हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं की जानकारी बता देते हैं.

वह हमारे वर्तमान, अतीत व भविष्य के बारे में हमारी हस्तरेखा में छुपे हुए रहस्य भी हमें बता देते हैं. आइये आज हम आपको बताते हैं, आपकी हथेली में विद्यमान ऐसी रेखा के बारे में जो यह दर्शाती है कि आपकी शादी अंतरजातीय होगी या अपनी ही जाति में आप विवाह करेंगे.

अंतरजातीय (inter-caste) रेखा

ज्योतिष शास्त्र या भारतीय हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली में त्रिशूलनुमा रेखा, विवाह रेखा के ऊपर बनी हुई है. तो विद्वान ज्योतिषियों के अनुसार यह स्थिति अंतरजातीय विवाह को प्रदर्शित करती है.

https://www.youtube.com/watch?v=gAO0PGxWjoU

वहीं कुछ अन्य विद्वानों द्वारा बताया गया है कि यदि विवाह रेखा हथेली की अन्य रेखाओं की अपेक्षा निम्न या उच्च दिखाई देती है. तो इस स्थिति में भी अंतरजातीय विवाह होने के योग बनते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें:- Palmistry Fate Lines: अगर आपकी हथेली में भी मौजूद है ये रेखा…तो बधाई हो! आप होने वाले हैं मालामाल

इस प्रकार की रेखाएं बेमेल विवाह होने का प्रतीक भी होती है. यदि आपकी हथेली में इस तरह की हस्तरेखाओं का मेल है तो एक बात तो निश्चित है कि आपका विवाह सामान्य तरीके से तो नहीं हो सकता है. बल्कि आपके विवाह में कुछ न कुछ अनोखा जरूर होगा.

वहीं यह भी कहा जाता है कि जिन लोगों की हथेली में ऐसी रेखाओं का योग बनता है. उनके पास धन बहुत होता है और यदि पहले से नहीं होता तो विवाह के उपरांत लक्ष्मी माता की कृपा बरसती है.

Tags

Share this story