Janmashtami 2022: आज अगर आपको सपने में दिख जाए मोर या मोर का पंख, तो समझिए बदलने वाले हैं आपके दिन
Janmashtami 2022: रात को दिखाई देने वाले सपने अपने आपमें काफी विचित्र होते हैं. कई बार अपने सपने में हम कई सारी ऐसी चीजें देख लेते हैं, जिनका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है. स्वप्न शास्त्र में इसी के विषय में बताया गया है. स्वप्न शास्त्र में हमारे सपने में दिखाई देने वाली हर उस चीज का जिक्र किया गया है.
ये भी पढ़े:- जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की बरसेगी कृपा, इन खास तरीकों से करें पूजा
जो कि हम अक्सर अपने सपने में देखा करते हैं. इसी तरह से यदि आज जन्माष्टमी की रात को आपको अपने सपने में मोर का पंख दिखाई दे, तो समझ लीजिए आपके जीवन में कुछ अच्छा घटित होने वाला है. तो चलिए जानते हैं…
जन्माष्टमी के दिन यदि दिखाई पड़े मोर का पंख, तो समझ गए होने वाला है कुछ अच्छा..
अगर जन्माष्टमी की रात को आपको सांप और मोर की लड़ाई दिखाई दे रही है. तो समझ गए कि आपके शत्रु कम होने वाले हैं. या आपके शत्रु जो आप को विफल करने की योजना बना रहे हैं उसमें सफल नहीं होंगे.
अगर आपको शनिदेव के साथ मोर या मोर का पंख दिखाई दे रहा है, तो इसे आर्थिक वृद्धि का सूचक माना जाता है.
अगर आपको अपने सपने में मोर और मोरनी एक साथ दिखाई पड़ रहे हैं, तो इसे आपके दांपत्य जीवन और प्रेम संबंध में प्रेम का बना रहना माना जाता है.
अगर आपको सफेद रंग का मोर या मोर पंख दिखाई दे. यह आपके अमीर या आपके अटके हुए धन को मिलने का संकेत होता है.
इस प्रकार यदि आज के दिन, जबकि पूरा देश भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस मना रहा है. ऐसे में यदि आज के दिन आपको स्वप्न में मोर या मोर पंख दिखाई दे जाए, तो उसे आपकी उन्नति का प्रतीक माना जाता है. क्योंकि मोर का पंख तो स्वयं कान्हा जी अपने सिर पर धारण करते हैं, ऐसे में आज के दिन मोर और मोर के पंख का देखना काफी शुभ संकेत माना जाता है.