Janmashtami 2023 vrat: जन्माष्टमी का व्रत रखने से पहले जान लें जरूरी नियम, वरना श्रीकृष्ण हो जाएंगे नाराज

 
Janmashtami 2023 vrat

Janmashtami 2023 vrat: जन्माष्टमी (Janmashtami) वाले दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को धूमधाम के साथ मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण (Shri krishna) जिन्होंने द्वापर युग में भादों महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्म लिया था, जिस वजह से श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को होने के कारण उनका जन्मदिवस जन्माष्टमी के तौर पर मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन वाले दिन हिंदू धर्म में अनेक लोग व्रत का पालन करते हैं.

ऐसे में भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए आपको जन्माष्टमी के दिन व्रत रखते समय कुछ एक बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए, अन्यथा आपका व्रत सफल नहीं होता और भगवान श्री कृष्ण भी आपसे नाराज हो जाते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको जन्माष्टमी के व्रत (Janmashtami fast) से जुड़े जरूरी नियमों के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं... 

WhatsApp Group Join Now

जन्माष्टमी के व्रत से जुड़े जरूरी नियम

  • जन्माष्टमी वाले दिन आपको भूल से भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए, वरना भगवान श्री कृष्ण आपसे बेहद नाराज हो जाते हैं.
  •  श्री कृष्ण के व्रत का पालन करने वाले लोगों को आज के दिन स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. भूल से भी जन्माष्टमी वाले दिन रसोई में लहसुन, प्याज और मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
  •  श्री कृष्ण के जन्मदिन वाले दिन आपको श्री कृष्ण के भजनों का गान अवश्य करना चाहिए, इससे श्रीकृष्ण आपसे प्रसन्न होते हैं.
  •  जन्माष्टमी वाले दिन यदि आपने व्रत का पालन किया है, तो आपको केवल फलाहार ही ग्रहण करना चाहिए.
  • जन्माष्टमी वाले दिन व्रती को दान-पुण्य अवश्य करना चाहिए, तभी श्री कृष्ण (Shri krishna) आपको आशीर्वाद देते हैं.
  •  श्रीकृष्ण को भोग लगाने के बाद ही व्रती को जन्माष्टमी वाले दिन अन्न ग्रहण करना चाहिए, तभी आपकी पूजा सफल मानी जाती हैं.
  •  जन्माष्टमी वाले दिन आपको भूल से भी पशु-पक्षी खासकर गाय को नहीं सताना चाहिए, वरना आपको भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त नहीं होती.

ये भी पढ़ें:- इन 4 राशि वालों पर सदा मेहरबान रहते हैं कृष्ण कन्हैया

Tags

Share this story