Janmashtami bhog 2023: कान्हा जी 56 भोग से नहीं बल्कि इन चीजों को चढ़ाने से होते हैं प्रसन्न, जान लें

 
Janmashtami bhog 2023

Janmashtami bhog 2023: भाद्रपद का महीना शुरू होते ही जन्माष्टमी के त्योहार की धूम मच में लगती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भादों की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही भगवान का जन्म हुआ था. ऐसे में इस बार जन्माष्टमी का पर्व 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा.

जन्माष्टमी का पर्व बेहद उत्साह और उमंग के साथ हर साल मनाया जाता है, जिसकी तैयारियां बहुत पहले से शुरू हो जाती हैं. जन्माष्टमी का पर्व आने से पहले आपको भी यह जानना बेहद आवश्यक है, जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण को किन चीजों का भोग लगाएं. इतना ही नहीं यह भी जानना बेहद आवश्यक है कि जन्माष्टमी का पर्व किन चीजों के बिना अधूरा माना जाता है?

WhatsApp Group Join Now

वैसे तो जन्माष्टमी वाले दिन लड्डू गोपाल यानि भगवान श्री कृष्ण को 56 प्रकार के पकवानों का भोग लगाया जाता है, लेकिन आप उपरोक्त चीजों का भोग लगाकर भी भगवान श्री कृष्ण को खुश कर सकते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे, तो चलिए जानते हैं... 

भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय चीजों का अवश्य लगाएं भोग

  •  भगवान श्री कृष्ण को बचपन से ही माखन मिश्री काफी प्रिय है. ऐसे में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री अवश्य अर्पित करें. मैया यशोदा के हाथों से भगवान श्री कृष्ण माखन मिश्री रोज खाया करते थे.
  •  जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण को खीर का भोग जरूर चढ़ाएं. भगवान श्री कृष्ण को खीर बेहद प्रिय है. भगवान श्रीकृष्ण मैया यशोदा के हाथों से खीर भी बहुत चाव से खाते थे.
  •  अगर आप जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण को तुलसी और काले तिल चढ़ाते हैं, या फिर काले तिल और तुलसी का प्रयोग करते हुए कोई भोग बनाते हैं. तब भी आपको भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है.
  • जन्माष्टमी के अवसर पर आप भगवान श्री कृष्ण को धनिया की पंजीरी भी अर्पित कर सकते हैं. भगवान श्री कृष्ण को यह भी बेहद प्रिय है, इसको बनाते समय आप इसमें मेवा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
  •  महाभारत काल में भगवान श्री कृष्ण ने दुर्योधन के 56 व्यंजनों का त्याग करके महात्मा विदुर के घर भोजन किया था, इस दौरान उन्होंने साग का सेवन किया था. कहते हैं  जन्माष्टमी वाले दिन श्रीकृष्ण को साग का भोग लगाने पर भी वह आपसे प्रसन्न होते हैं.

ये भी पढ़ें:- इन 4 राशि वालों पर सदा मेहरबान रहते हैं कृष्ण कन्हैया, पार लगाते है जीवन की संकट रूपी नैया

Tags

Share this story