Vastu For Tulsi: आपके घर के आंगन में रखा तुलसी का पौधा भी गया है सूख, तो इन उपायों से दुबारा हो जाएगी हरी-भरी
Vastu For Tulsi: घर में लगे पेड़-पौधे घर के वातावरण को सकारात्मक रूप देने में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. कुछ शुभ पौधों की बात करें तो इन पौधों की लिस्ट में सबसे पहला नाम तुलसी के पौधे का आता है. तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बेहद पवित्र तथा महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि हिन्दू धर्म में इस पौधे को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है.
आपको तुलसी का पौधा हर किसी के घर में मिल जाएगा. लेकिन औषधीय गुणों से युक्त तुलसी के पौधों में जल देने के कई नियम बताए गए हैं.
ये भी पढ़े:- तुलसी का ये उपाय है बेहद असरदार, करते ही प्रसन्न हो जाएंगी देवी लक्ष्मी…
दरअसल तुलसी को एक धार्मिक तथा पवित्र पौधा माना जाता है. जिसके चलते लोग सुबह उठकर तुलसी के पौधे का पूजन तथा उसमें जल अर्पित करते हैं. लेकिन तुलसी के पौधे में भी जल चढ़ाने की कई नियम है जिनके बारे में हम आज आपको बताते हैं.
घर में तुलसी का पौधा लगाते समय ध्यान रखें यह बातें
जब आप घर में तुलसी का पौधा लेकर आए तो उस पौधे को कभी भी घर की छत पर नहीं रखें. इसके अलावा तुलसी का पौधा किसी भी कांटे वाले पौधे के साथ नहीं रखना चाहिए. तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा सदैव पूर्व दिशा में उत्तर पूर्व दिशा में लगाएं. इस दिशा में पौधा रखने से आपके घर में सदा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.

तुलसी में जल चढ़ाने से पहले ध्यान रखें यह बातें अथवा नियम
तुलसी के पौधे में बिना स्नान किए कभी भी जल नहीं चढ़ाना चाहिए.
जिस प्रकार पूजा करने से पहले कुछ भी नहीं खाया जाता उसी प्रकार तुलसी में जल चढ़ाने से पहले भी आपको किसी प्रकार का कोई भोजन नहीं करना चाहिए.

यह भी कहा जाता है कि तुलसी में जल चढ़ाते समय आपको बिना सिला हुआ भी एक कपड़ा पहनना चाहिए.
इसके अलावा रविवार के दिन कभी भी तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए. चूंकि तुलसी के
पौधे को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और इस दिन तुलसी माता विश्राम स्तिथि में होती है.

इसके अलावा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर जल अर्पित नहीं करना चाहिए क्योंकि माता लक्ष्मी एकादशी के दिन विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत धारण करती हैं.
तुलसी के पौधे में सूर्योदय के समय जल देना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन आपको ध्यान रखना है कि तुलसी के पौधे में आपको बहुत अधिक पानी नहीं डालना है.
इन नियमों के अनुसार आपको शुभ लाभ भी मिलता है तथा आपकी तुलसी दिन-प्रतिदिन फलती फूलती भी रहती हैं.