Jyesth bada mangal 2023: आज है दूसरा ज्येष्ठ मंगल, कैसे करें पूजा और क्या करें उपाय?
Jyesth bada mangal 2023: जेठ यानी ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार का भी बहुत खास महत्व है. ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा और बुढ़ा मंगल भी कहते हैं. आज दूसरा ज्येष्ठ मंगल है. मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति पूरे विधि-विधान के साथ हनुमान जी पूजा करता है, उसके सभी दुख दुर हो जाते हैं.
इस दिन कुछ ख़ास उपायों के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है और हनुमान जी की कृपा भी बनी रहती है. तो आइए आज आपको बताते हैं कि कब- कब है बड़ा या बूढ़ा मंगलवार. और उस दिन क्या करने चाहिए उपाय.
ज्येष्ठ माह में तारीख में पड़ेगा बड़ा मंगल (Jyesth bada mangal 2023)
ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाला हर मंगलवार बड़ा या ज्येष्ठ मंगल कहलाता है. जो की इन तारीख़ों को पड़ेगा.
पहला बड़ा मंगल दिनांक 09 मई 2023
दूसरा बड़ा मंगल दिनांक 16 मई 2023
तीसरा बड़ा मंगल दिनांक 23 मई 2023
चौथा बड़ा मंगल दिनांक 30 मई 2023
आज दूसरा ज्येष्ठ मंगल है. आज के दिन का बहुत अधिक महत्व है. आज के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व हैं. मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति पूरे विधि-विधान के साथ हनुमान जी पूजा करता है, उसके सभी दुख दुर हो जाते हैं.
इस दिन कुछ ख़ास उपायों के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है और हनुमान जी की कृपा भी बनी रहती है. तो आइए आज आपको बताते हैं कि कब- कब है बड़ा या बूढ़ा मंगलवार. और उस दिन क्या करने चाहिए उपाय.
ज्येष्ठ मंगल (Jyesth bada mangal 2023) पर कैसे करें पूजा?
ज्येष्ठ यानि बड़े मंगल के दिन सुबह नहाकर स्वच्छ मन से व्रत का संकल्प लें. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहने. इसके बाद घर के ईशान कोण में चौकी पर हनुमान जी का चित्र रखें. दिया जलाएँ आरती करने के बाद हनुमान जी को बूँदी का भोग ज़रूर लगायें. आप चाहें तो आप पूजा हनुमान मंदिर में भी कर सकते हैं.
बड़े मंगल (Jyesth bada mangal 2023) पर करने वाले उपाय
अगर आप आर्थिक संकट का से गुज़र रहें हैं तो बड़े मंगल पर आप हनुमान जी की विधि विधान से पूजा ज़रूर करें.
बड़े मंगल पर हनुमान जी को सिंदूर ज़रूर चढ़ायें. ऐसा करने से भी धन की प्राप्ति होती है.
बड़े मंगल पर बजरंगबली को पान का बीड़ा ज़रूर अर्पित करें. ऐसा करने से नौकरी में तरक़्क़ी का योग बनता है.
बड़े मंगल पर हनुमान जी को सिंदूर का चोला भी चढ़ायें. पर महिलायें ख़ुद ये चोला ना चढ़ायें.
बड़े मंगल पर सुंदरकांड का पाठ ज़रूर करें.
बड़े मंगल (Jyesth bada mangal 2023) पर करने वाला जाप
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
ये भी पढ़ें:- इस दिन की जाती है हनुमान जी के वृद्ध अवतार की उपासना, जानें क्या