Kaal sarp dosh: कुंडली में ये दोष होने पर जीवन भर सताती हैं दिक्कतें, जानें प्रभाव औऱ उपाय
Kaal sarp dosh: कालसर्प दोष ज्योतिष शास्त्र में एक ग्रह दोष माना जाता है, यह एक नकारात्मक ग्रह दोष माना जाता है और जन्मकुंडली में यदि कालसर्प योग मौजूद होता है, तो इसका जीवन पर प्रभाव पड़ सकता है.
कालसर्प दोष (Kaal sarp dosh) के प्रभाव
1. सामाजिक और पारिवारिक संबंधों में कठिनाइयाँ- जन्मकुंडली में कालसर्प दोष होने पर सामाजिक और पारिवारिक संबंधों में अड़चनें हो सकती हैं. इसके चलते आपको दोस्ती, प्रेम और परिवारिक मामलों में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है.
2. करियर में परेशानियां- कालसर्प दोष (Kaal sarp dosh) वाले व्यक्ति के करियर में समस्याएं हो सकती हैं.व्यापार में नुकसान, कार्यस्थल पर समस्याएं, पदोन्नति में देरी और अनिश्चितता भी हो सकती हैं.
3. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं- कालसर्प दोष स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी सकता है. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं जैसे कि नींद की कमी, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, रोग आदि हो सकते हैं.
4. विवाह में देरी होना- कालसर्प दोष से व्यक्ति के विवाह में देरी हो सकती है और विवाह के मामलों में परेशानियां भी आ सकती हैं.
कालसर्प दोष (Kaal sarp dosh) के प्रभाव से बचने और इसे कम करने के लिए ज्योतिषीय उपाय और पूजा-अर्चना की जा सकती हैं. यह उपाय आपकी जन्मकुंडली और ग्रहों की स्थिति के आधार पर अलग-अलग होते हैं.
काल सर्पदोष (Kaal sarp dosh) दूर करने के उपाय
1. मंदिर में पूजा और अर्चना- कालसर्प दोष (Kaal sarp dosh) को दूर करने के लिए मंदिर में शनि, राहु और केतु की मूर्तियों की पूजा और अर्चना करें. यह उपाय आपको दोष से मुक्ति दिलाते हैं.
2. मंत्र जाप- "ॐ नगन्यै नमः" या "ॐ केतवे नमः" इस मंत्र का जाप करने से भी काल सर्प दोष दूर होता है. इसे नियमित रूप से कम से कम 108 बार या इससे अधिक बार जाप करना चाहिए.
3. कालसर्प दोष निवारण की पूजा- कालसर्प दोष (Kaal sarp dosh) के उपाय के लिए किसी अनुभवी पंडित से संपर्क करें और कालसर्प दोष निवारण की पूजा करवाएं.
4. दान करें- धार्मिक कर्मों के माध्यम से दान करें. ग्रहण के समय अन्न, गोमूत्र, सर्प या नागराज मूर्ति, लौंग, सरसों का तेल आदि दान करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम हो सकता है.
5. व्रत और उपवास करें- कालसर्प दोष को कम करने के लिए नागपंचमी व्रत और उपवास करें. इस दिन नाग देवता की पूजा करें और उनका व्रत रखें.
ये भी पढ़ें:- सपने में अगर आपको भी दिखाई दे रहे हैं सांप, तो हो जाएं सतर्क