Kajari Teej 2022: करवा चौथ से पहले मनाया जाता है कजरी तीज का त्योहार, पति के लिए खास उपाय करके जीवन में लाएं खुशियां अपार
Kajari Teej 2022: हर साल कजरी तीज का त्योहार भादो के महीने में कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. कजरी तीज का त्योहार यूपी समेत राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में काफी बड़े स्तर पर मनाया जाता है. इस :-दिन सुहागिन महिलाएं शिव और माता पार्वती की विधि विधान से आराधना करती हैं.
ये भी पढ़े:- क्या आपके पास रहती है पैसों की किल्लत? माता लक्ष्मी इन चार कारणों से घर में नहीं करती हैं प्रवेश
साथ ही अपने पति की दीर्घायु के लिए इस दिन व्रत का पालन भी करती हैं. हमारी आज की इस लेख में हम आपको कजरी तीज पर किए जाने वाले कुछ एक खास उपायों के बारे में बताएंगे. जिनको करके आप भी इस त्योहार पर विशेष लाभ प्राप्त कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं…
कजरी तीज का शुभ मुहूर्त
14 अगस्त 2022 रविवार सुबह 12:53 प्रारंभ
14 अगस्त 2022 रविवार रात 10:35 समाप्ति
कजरी तीज के त्योहार पर क्या करें?
करवा चौथ की तरह कजरी तीज के दिन भी महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हैं. इतना ही नहीं कुंवारी महिलाएं भी इस दिन अच्छे वर की कामना के लिए व्रत का पालन करती हैं. इस दिन व्रत का पारण चंद्रमा को अघर्य देने के पश्चात ही होता है. तो चलिए जानते हैं कजरी तीज पर किए जाने वाले मुख्य उपायों के बारे में...
अगर आप अपने पति की नौकरी ना लगने की वजह से काफी परेशान है, और इससे आप दोनों के बीच काफी मनमुटाव रहता है. तो कजरी तीज की शाम को शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीया जलाएं.
अगर आपके घर से माता लक्ष्मी रूठ गई हैं. या आपके घर की बरकत हमेशा के लिए चली गई है. तो कजरी तीज वाले दिन किसी गरीब व्यक्ति को दान पुण्य करें. इससे आपके घर पर सदैव सुख शांति बनी रहती है.
कजरी तीज वाले दिन निर्जला व्रत और सोलह श्रृंगार धारण करके भगवान शिव को जल अर्पित करने से आपके दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहती है.
इस दिन माता पार्वती को लाल रंग की चुनरी चढ़ाने से आपके वैवाहिक जीवन में आ रही सारी परेशानियां दूर हो जाती है.
अगर आप दोनों पति-पत्नी के मध्य काफी तनाव रहता है तो कजरी तीज वाले दिन भगवान शिव और माता पार्वती को लाल रंग के कपड़े चढ़ाएं. उसके बाद इन कपड़ों की गांठ बांधकर उसे अपने पति के जरूरी सामानों के साथ अलमारी में रख दे. इससे आपके बीच उत्पन्न तनाव दूर होगा.