Kamda Ekadashi: आज है कामदा एकादशी, इस तरह से कीजिए श्री हरि को प्रसन्न, जानिए कथा और पूजा विधि...
Kamda Ekadashi: हिन्दू पंचांग के अनुसार एक माह में दो बार एकादशी तिथि आती है. एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की उपासना होती.
एकादशी को व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. 12 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार को कामदा एकादशी है.
आइये आपको कामदा एकादशी की व्रत कथा, महत्व और शुभ मुहूर्त बताते हैं.
कामदा एकादशी की व्रत कथा
एक बार धर्मराज युधिष्ठर ने भगवान कृष्ण से कहा कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी का क्या महत्व है. तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि एक बार राजा दिलीप नें गुरु वशिष्ठ को इसका महत्व बताया था. और जो उन्हेंने बताया वही मैं तुमसे कहता हूं.
प्राचीन काल में एक भोगीपुर नामक नगर था. वहां का राजा पुण्डरीक सभी प्रकार के ऐश्वर्यों से युक्त था. उसके नगर में गन्धर्व , किन्नर रहा करते थे. और वहीं ललिता और ललित नाम के दो लोग भी रहते थे.
वह आपस में एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. एक दूसरे से कभी भी अलग नही होते थे राजा पुण्डरीक के यहां गन्धर्वों और किन्नरों का गान हो रहा था. उसी में ललित भी गान कर रहा था. अचानक उसे अपनी प्रेयसी ललिता की याद आ गई. और उस नृत्य गान में विघ्न पड़ गया.
तो कार्कोट नामक नाग ने राजा को बता दिया. इतना सुनते ही राजा ने क्रोधित होकर ललित को राक्षस होने का श्राप दे दिया. और वह एक भयानक राक्षश बन गया.
ये जानकर उसकी प्रेयसी बहुत दुखी हुई और वह उसे श्राप से मुक्त करने के लिए इधर उधर अपने पति के पीछे-पीछे घूमते हुये विंध्याचल पहुंची बहां श्रंगी ऋषि से मिलीं.
तो ऋषि श्रंगी को ललिता ने सारा व्रतांत बताया तब उन्होंने कहा कि चैत्रमास की शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी का विधि पूर्वक व्रत करने से उसका प्रेमी ठीक हो जाएगा. ललिता ने ऐसा ही किया और ललित ठीक हो गया.
ये भी पढ़ें:- Mangalavar Ke Upay: बजरंगबली को करना चाहते हैं प्रसन्न तो आज के दिन करें ये उपाय…
कामदा एकादशी का महत्व
कामदा एकादशी का व्रत करने से काम, क्रोध, मद लोभ और मोह जैसे पापों से मुक्ति मिलती है. सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. भगवान विष्णु उस पर सदैव कृपा बनाए रखते हैं. और वह व्यक्ति प्रेत योनि से भी मुक्त हो जाता है।
शुभ मुहूर्त
कामदा एकादशी 12 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार सुबह 04 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और 13 अप्रैल को 05 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगी. कामदा एकादशी पर सर्वार्थसिद्धि योग भी बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग 12 अप्रैल को 05 बजकर 59 से शुरू होगा और 13 अप्रैल को 08 बजकर 35 मिनेट तक रहेगा.