Kark Sankranti: आज सूर्य देव को अघ्र्य देते समय जल में मिला लें ये चीज, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते
Kark Sankranti: हिंदू धर्म में सूर्य देव को रविवार के दिन पूजने की परंपरा है. रविवार का दिन विशेष तौर पर सूर्य देव की आराधना के लिए समर्पित है. सूर्यदेव हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं, ऐसे में जब सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करते हैं, तो उस दिन कर्क संक्रांति (Kark Sankranti) मनाई जाती है.
संक्रांति की तिथि को हिंदू धर्म में बेहद अहम माना जाता है. इस दिन विशेष तौर पर स्नान-दान का धार्मिक महत्व है. ऐसे में 16 जुलाई को कर्क संक्रांति (Kark Sankranti) के दिन आप अपनी राशि के अनुसार सूर्य देव की कृपा कैसे प्राप्त कर सकते हैं? इसके बारे में जानेंगे…
राशि अनुसार कैसे करें सूर्य देव की उपासना (Kark Sankranti)
मेष राशि
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय उसमें रोली मिला लें.
वृषभ राशि
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय उसमें अखंडित चावल मिला लें.
मिथुन राशि
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय उसमें रोली और दूर्वा घास मिला लें.
कर्क राशि
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय जल में सफेद रंग का फूल मिला लें.
सिंह राशि
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय जल में गुड़ मिला लें.
कन्या राशि
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय जल में चावल और दुर्वा मिला लें.
तुला राशि
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय उसमें कुमकुम मिला लें.
वृश्चिक राशि
सूर्य को जल देते समय उसमें लाल रंग का फूल और रोली मिला लें.
धनु राशि
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय जल में पीले रंग के फूल मिला लें.
मकर राशि
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय जल में काले रंग के तिल मिला लें.
कुंभ राशि
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय जल में काले तिल और गुड़ मिला लें.
मीन राशि
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय जल में चावल, हल्दी और पीले रंग के फूल मिला लें.
ये भी पढ़ें:- रविवार के दिन पूजा करने के क्या हैं नियम, जानें सूर्यदेव को खुश करने के उपाय