Karwa Chauth 2022: इस दिन पूजा की थाली में जरूर रखें ये चीजें, वरना सुहाग पर मंडरा सकता है खतरा
Karwa Chauth 2022: हर साल मनाया जाने वाला करवा चौथ का पर्व महिलाओं में बेहद उत्साह लेकर आता है. यह त्योहार विशेषकर सुहागिन महिलाओं के लिए होता है. हम कह सकते हैं,
करवा चौथ का पर्व माथे के सिंदूर व गले के मंगलसूत्र के दायित्व के निभाने का दिन है. यह पति-पत्नी के रिश्ते की एक खास रात होती है. जिसमें पत्नी की तपस्या और पति का पूर्ण स्नेह उसके साथ होता है.
हिंदू धर्म में स्त्री को शक्ति माना है. पौराणिक कथाओं के अनुसार कई शक्तिस्वरूपा विवाहित स्त्रियां तो अपने पति के जीवन की रक्षा के लिए यमराज से तक लड़ गई है.
हालांकि वर्तमान समय में अपने पति के जीवन में आने वाले संकट को दूर करने के लिए वह करवा चौथ का व्रत रख कामना करती हैं.
करवाचौथ पूजा की शुभ तिथि व चंद्र उदय का मुहूर्त
इस वर्ष 2022 करवा चौथ की व्रत रखने का यह सौभाग्य सुहागिन महिलाओं को 13 अक्टूबर को मिलेगा. यह व्रत इस तिथि के दिन गुरुवार को रखा जाएगा.
जिसकी शुभ तिथि का आरंभ सुबह 01.59 से होगा व समापन 14 अक्टूबर को सुबह 03.08 पर होगा. हालांकि भारत देश के क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर चंद्रमा के दर्शन होते हैं,
लेकिन संभावित रूप से चंद्रमा के दर्शन का आपको 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा. इसके अतिरिक्त 8:19 तक सभी क्षेत्रों में चांद के दर्शन हो जाएंगे.
हिंदू धर्म में हर पूजा पाठ विशेष पूजा समृद्धि के साथ ही पूर्ण मानी जाती है, उसी प्रकार करवा चौथ के पूजन में भी आपको निम्नलिखित वस्तुओं को नहीं भूलना है.
ये भी पढ़ें:- इस करवा चौथ जरूर करें ये काम, दांपत्य जीवन में बनी रहेंगी खुशियां
• करवाचौथ व्रत कथा पुस्तक,
• मिट्टी या तांबे का करवा और ढक्कन,
• कलश,
• रोली, चंदन, अक्षत
• पान के पत्ते
• हल्दी,
• मिठाई,
• कच्चा दूध,
• दही,
• देसी घी,
• शहद,
• मौली
• छलनी,
• करवा माता की तस्वीर,
• दीपक,
• अगरबत्ती,
• कपूर,
• गेहूं,
• रूई की बाती
• पटली
• हलुआ, आठ पूरियों की अठावरी
• दक्षिणा हेतु धन