Karwa Chauth 2021: अगर भूलवश टूट जाए करवाचौथ का व्रत तो न हों परेशान, करें ये चार काम

 
Karwa Chauth 2021: अगर भूलवश टूट जाए करवाचौथ का व्रत तो न हों परेशान, करें ये चार काम

Karwa Chauth 2021: आज यानि रविवार को करवाचौथ का त्योहार है जो कि शादीशुदा महिलाओं के लिए बड़ा ही खास होता है. उन लोगो के लिए थोड़ा ज्यादा ही खास माना जाता है जिनकी शादी नई हुई होती है. हालांकि सभी महिलाएं इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाती हैं. माना जाता है कि पत्नी द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने से पति की उम्र बढ़ जाती है. वहीं आज के दिन आप अगर कुछ भी भूलवश खा लेते हैं जिससे व्रत टूट जाता है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. हालांकि व्रत के टूट जाने से मन खराब होता है लेकिन इसके एक उपाय भी है जिससे आपको पाप नहीं पड़ेगा. आप अगर ये चार काम कर लेते हैं तो आपसे भगवान प्रसन्न हो जाएंगे....

व्रत टूट जाने पर सबसे पहलो तो आपको घबराना या परेशान नहीं होना है. पहले तो आप दोबारा जाकर स्नान कर लीजिए जिससे फिर से पवित्र हो जाए. इसके बाद आप वैसे ही दोबार से पूरे के साथ माता की पूजा करिए. आपके अनजाने में हुई भूल के लिए क्षमा मांगिए.

इसके बाद आपको व्रत टूटने के दोष से बचने के लिए किसी सुहागिन को अपने अनुसार श्रृंगार की वस्तुएं, वस्त्र एवं फल आदि दान करना चाहिए. जिससे आपको पुण्य की प्राप्ति होती है.

WhatsApp Group Join Now

फिर आपको ध्यान रखना है कि शाम के समय माता से दोबारा मांफी मांगकर भगवान शिव-पार्वती, स्वामी कर्तिकेय, गणपति एवं चंद्रदेव का विधि-विधान से पूजन करें.

आखिर में चंद्रोदय के बाद जब आप चंद्रदेव की पूजा करने जाएं तो उनके दर्शन के प्रार्थना करें कि हे मंत्रों एवं औषधियों के स्वामी चंद्रमदेव मेरे द्वारा पूर्व और इस जन्म में जाने-अनजाने में किए गए पापों को क्षमा करें. जिससे माता प्रसन्न हो जाएगी और सुख सम्रद्धि का घर में वास होगा.

करवाचौथ पर महिलाएं न करें ये गल्तियां, पहनें इस रंग के वस्त्र और जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

https://youtu.be/HrUAIDc9d5k

ये भी पढ़ें: करवाचौथ पर रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा चांद, इस शुभ मुहूर्त में करें पति का दीदार

Tags

Share this story