Ketu gochar 2023: नए साल में राहु के बाद केतु की भी बदलेगी चाल, इन 4 राशियों के जीवन पर पड़ेगा विशेष प्रभाव

Ketu gochar 2023: नया साल आने में अब कुछ ही वक्त शेष रह गया है, ऐसे में नए साल के अवसर पर ज्योतिष शास्त्र के अनेक ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. जहां एक ओर राहु वक्री चाल चलेंगे,
यानी कि मेष राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे, ठीक उसी प्रकार से केतु की राशि भी बदलने वाली है. आने वाले साल में केतु तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करने वाले हैं,
जिसका ज्योतिष शास्त्र की 12 राशियों में से कोई 4 राशियों पर अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. ऐसे में यदि इन चार में से आपकी भी कोई राशि है, तो आप आने वाले साल का लुफ्त उठा सकते हैं.

वैसे तो राह-केतु किसी भी व्यक्ति के जीवन में भूचाल लाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इन ग्रहों की बदली चाल कुछ एक राशियों के जीवन में अच्छा परिणाम देने वाली हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि केतु अभी तुला राशि में मौजूद है,
जो कि अक्टूबर 2023 में कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, जिसका असर राशियों पर पड़ने वाला है. जिसके बारे में ही आगे हम बात करेंगे. चलिए जानते हैं….
केतु के राशि परिवर्तन से किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र की दूसरी राशि वृषभ पर केतु अपनी दृष्टि डालेंगे. जिससे आपकी धन की रूकी हुई बरकत में तेजी आएगी. इसके साथ ही आपके करियर में आपको सफलता प्राप्त होगी. इस अवधि के दौरान आपको स्वास्थ्य का लाभ भी प्राप्त होगा, व्यापारी गण और निवेशकों के लिए यह अवधि बेहद अहम रहने वाली है. आपकी जो काम लंबे समय से अटके हुए थे, वह इस अवधि में पूर्ण हो जाएंगे.

सिंह राशि के जातकों पर भी केतु की कृपा दृष्टि बनी रहेगी. इस दौरान आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा. साथ में इस अवधि के दौरान आपको परिवारिक शांति प्राप्त होगी. समाज में आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में आपके अपने कलीग्स के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
केतु की दृष्टि धनु राशि के जातकों पर भी पड़ेगी, जिससे आपका मन अध्यात्म और धर्म की ओर रुकेगा. अगर आपका कोर्ट कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो उसमें भी आपको राहत मिलेगी. इस अवधि में आपको अपने पुराने रोगों से छुटकारा मिल सकता है. साथी आपकी आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आएगा.
ये भी पढ़ें:- नए साल में गुरु देव बृहस्पति का होगा राशि परिवर्तन, इन राशियों की पलटेगी किस्मत
मकर राशि के जातकों पर भी केतु का प्रभाव देखने को मिलेगा, इस अवधि के दौरान आपको अलग-अलग स्रोतों से धन का लाभ होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में आपको कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, इस राशि के व्यापारियों के लिए यह दौर बेहद लाभ देने वाला रहेगा.